MIT कि रिपोर्ट से हुआ खुलासा :आखिर क्यो डूबीं कम्पनियाँ
 |
| Ai generated image |
हाल ही में विश्व के सबसे बड़े इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट 'MIT ' ने एक अध्ययन में बड़ा खुलासा किया है जिसमें बताया गया है कि 'the zen ai ' लगभग 95% प्रोजेक्ट्स सफल ही नहीं हुए हैं इनमें से केवल 5% प्रोजेक्ट ही ऐसे हैं जो पूरे हो पाए हैं
बड़ी कंपनियों के बड़ी लागत के कारण ai इतना सफल क्यों नहीं हो पा रहा है बार-बार प्रयास के बाद भी ai मॉडल फेल होते जा रहे हैं मानव की इच्छाओं के अनुसार क्यों नहीं बन पा रहा ai ?
कहते हैं कि मानव चाहे जितनी कोशिश कर ले वह प्रकृति नहीं बन सकता और उसको नहीं बदल सकता
the zen ai के सफल नहीं होने के कारण:
ai के सफल न होने के कई कारण है जैसे कि खराब दाता ए में प्रयुक्त साधनों की कमी होना इसका ढांचा सही नहीं होना आदि।
ai से बढ़ती परेशानियाँ
ai के कारण दिन पर दिन एक से बढ़कर एक परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है जिसके कारण मानव जीवन लगातार खतरे में पड़ रहा है ai के बढ़ते इस्तेमाल से नौकरी छूटने , किसी व्यक्ति के डीप फेक वीडियो अथवा प्राइवेसी लीक होने बढ़ते आतंकवाद जैसे हथियार जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है
शेयर बाजार पर प्रभाव
ai के 95% प्रोजेक्ट फेल होने से शेयर बाजार पर भी असर देखने को मिला है शेयर बाजार में भारी गिरावट आने से कई कंपनियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है
इससे कई देशों की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ा है
एक रिपोर्ट के मुताबिक आई में लगभग 43 अरब डॉलर से भी ज्यादा का निवेश हो चुका है लेकिन निवेश के अनुसार रिजल्ट नहीं मिले हैं ।
ai के लाभ
हर चीज के गुण और अवगुण दोनों होते हैं इसी तरह आई है इसमें कई अवगुण है तो कहीं ना कहीं इसके गुण भी है ऐसा नहीं है कि ai पूरी तरह से खामियों से ही भरपूर है
इसका सबसे बड़ा योगदान शिक्षा में है जिस तरह से ai ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा योगदान दिया है वह वाकई प्रशंसनीय है
यहां तक की भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने swayam. gov. in पोर्टल पर ai के कुछ कोर्सेज भी मुफ्त कर दिए हैं जिससे छात्र इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में पीछे नहीं रहे वह अपने आप को अपडेट करते रहें।
business में AI
इस टेक्नोलॉजी ने घंटे के काम को कुछ मिनट के काम पर शिफ्ट कर दिया है जिस कारण से कई एंप्लाइज को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है यह चंद पलों में ही वह कर देता है जो बहुत सारे लोग साथ मिलकर भी नहीं कर पाए ।
इससे विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादकता बड़ी है और लागत भी काम ही है।
AI से खतरों ,आपदाओं की पूर्व संभावना
AI के इस्तेमाल से बड़ी आपदाओं जैसे बाढ़ सूखा सुनामी भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट आदि के प्रबंधन में काफी सहायता मिली है साथ ही अंतरिक्ष से आने वाली कुछ समस्याओं जैसे कि एस्टेरॉइड और पृथ्वी की ओर आने वाली समस्याओ में भी काफी मदद मिली है और भविष्य में भी इसके अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने की भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं
AI का उपयोग
ये मानव द्वारा निर्मित एक तकनीक है यह सिर्फ एक तकनीक मात्र है जो मनुष्य की जगह कभी भी नहीं ले सकती इसका बस अच्छे से उपयोग करना आना चाहिए भले ही यह कितना भी एडवांस क्यों न हो जाए हमें इसे अपनी उत्पादकता बढ़ाने और अपने कार्यों को सुधारने में प्रयोग लेना हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना है