विज्ञापन

इस फिल्म ने box office के तोड़े कई सारे रिकॉर्ड बन गई no. 1 जाने कितनी की कमाई

 इस फिल्म ने तोड़े 2025 के रिकॉर्ड ;इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिये है और 2025 की हिट फिल्मों में शामिल हो गई है



हाल ही में बड़े- बड़े सुपरस्टार में क्लैश देखने को मिला है एक तरफ रितिक रोशन ,जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टार 'war  2 'रिलीज हुई है वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपर स्टार रजनीकांत ,मिस्टर परफेक्ट आमिर खान, नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र , श्रुति हासन ,पूजा हिजड़े ,जूनियर mgr,  सत्यराज, शोभन साहिर स्टार' कुली' रिलीज हुई है

वहीं दूसरी तरफ बात करें उनकी कमाई की तो इस मामले में कुली war 2 से आगे चल रही है इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अगली हिट फिल्म बनने जा रही है

एक तरफ कुली ने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है, दर्शकों को कुली की कहानी पसंद आई है और इसके साथ अपने आप को जोड़ पा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वार 2 ने ऑडियंस  को अपनी ओर कम आकर्षित किया 


कुली




साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का अपना अलग ही रुतबा है जब भी उनकी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो वह लगभग हिट फिल्म साबित होती है

बात करें उनकी पिछली फिल्मों की तो उनकी लगभग सारी फिल्में हिट हैं जैसे जेलर ,2.0

कुली ने वार 2 को एक बड़ा झटका दिया है कुली ने अब तक रिकॉर्ड वर्ल्ड वाइड 480 करोड़ की कमाई कर ली है 

यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और उसने रिलीज होने के अपने 11 दिनों के अंदर 300 करोड़  से ज्यादा की कमाई सिर्फ भारत में की है वहीं वही बात करें इसकी इंटरनेशनल कमाई की तो यह उस मामले में भी पीछे नहीं रही  इसने इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 180 करोड़ की शानदार  कमाई करने के साथ अपना दबदबा बनाया है

इस फिल्म के कलेक्शन से सुपरस्टार रजनीकांत की भारत में एक मजबूत पकड़ देखने को मिलती है

रिलीजिंग डेट -14 अगस्त 2025

 बजट -350 करोड़ 

टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 480 करोड़

 फर्स्ट डे कलेक्शन- 65 करोड़ 

डायरेक्लोटर - लोकेश कंगराज 


WAR 2




वार 2 भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है पर कुली से इस पर भी असर पड़ा है लेकिन फिर भी यह फिल्म धमाल मचा रही है इसने अब तक रिकॉर्ड तोड़ ₹340 करोड़ की कमाई कर ली है 

इस फिल्म ने यशराज फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी दबा दिया है लेकिन यह सीक्वल अपने पहले वाले सीक्वल की तरह नही है यह ऑडियंस को कम  लुभा पाया है इसकी ऑडियंस पर पकड़ काफी कम होती जा रही है अभी तक इसने अपना बजट भी कंप्लीट नहीं किया है यह फिल्म भी 14 अगस्त को रिलीज हुई थी इसका क्लैश  रजनीकांत की कुली के साथ हुआ है

रिलीजिंग डेट -14 अगस्त 2025
 
बजट लगभग- 400 करोड़
 
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन- 340 करोड़

डायरेक्टर  - अयान मुखर्जी 

फर्स्ट डे कलेक्शन -22 करोड़





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.