टीचर बनने का एक और सुनहरा अवसर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन कहीं निकल न जाए
wbssc - शिक्षक बनने की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है बेस्ट बंगाल में स्पेशल एजुकेशन टीचरों के पदों पर भर्ती निकली है अभी तक इस भारती का डिटेल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है डिटेल नोटिफिकेशन को 31 अगस्त तक जारी किया जा सकता है।
इसमें पदों की संख्या 1941 है इसकी आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक चलेगी वह आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 होगी इच्छुक उम्मीदवार wbssc की ऑफिशल वेबसाइट wbssc.gov. in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
स्पेशल एजुकेशन टीचर भर्ती के कुछ विशेष बिंदु
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को टीईटी एग्जाम पास होना चाहिए तथा 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नाकोत्तर डिग्री होनी आवश्यक है
अथवा B.Ed या बीएससी B. ED जैसी चार वर्षीय डिग्री होना आवश्यक है
आवेदन की तिथि
23 अगस्त 2025 से 24 सितंबर 2025 तक
आयु
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए
पदों की संख्या -1941 पद
you may also like -
AYUSH NEET UG COUNCILLING 2025 START; अपने नाम के आगे यदि dr. लगाना है तो एक और सुनहरा मौखा
स्पेशल एजुकेशन टीचर आवेदन शुल्क
जनरल ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- ₹500
एससी ,एसटी ,pwd - ₹250
आवेदन की प्रक्रिया सबसे पहले आपको wbssc की ऑफिशल वेबसाइट wbssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा
उसके बाद स्पेशल एजुकेशन टीचर की लिंक पर क्लिक करके उसका फॉर्म भरना होगा जिसमें जरूरी जानकारी व अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे
फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा
इसके बाद फॉर्म की रिचेकिंग करेंगे तथा बाद में भविष्य के लिए आपको आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल लेना है

