भारत के पड़ोसी देश चीन ने रचा इतिहास, बनाया दुनिया का पहला 6G चिप। टेक्नोलॉजी में सबसे आगे देश में से एक चीन हर रोज एक नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। चीन ने हाल ही में एक 6G चिप का आविष्कार किया है यह चिप ने केवल शहरी बल्कि ग्रामीण इलाके में भी इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराएगी।
क्या खास है इस नई टेक्नोलॉजी की चिप में
चीन की बनाई इस चिप से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी ।इस 6G चिप से इंटरनेट की स्पीड मौजूद स्पीड से लगभग 5000 गुना तक बढ़ जाएगी जिससे 8 k क्वालिटी की एचडी की 50 GB की मूवी को सिर्फ कुछ ही सेकंड्स में डाउनलोड किया जा सकेगा ।
इस चिप से इंटरनेट के क्षेत्र में एक नई क्रांति शुरू होगी। इस चिप की साइज 11 mm × 1.7 mm है ।यह चिप लॉ फ्रीक्वेंसी पर भी काम कर सकती है। अगर रिसचर्स की माने तो यह सभी फ्रीक्वेंसी पर काम करेगी। इस चिप की सहायता से एक सेकंड में 100 जीबी डाटा को ट्रांसफर किया जा सकता है। यह पूरी तरह से वायरलेस स्पेक्ट्रम पर काम करेगी। इस चिप से स्टोरेज ,ग्राफिक, ,मेमोरी जैसे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच एक कम्युनिकेशन बनाने में मदद मिलेगी। यह चिप 0.4 गीगाहर्टज से 1 GHz की फ्रीक्वेंसी पर काम करता है
चिप को बनाया किसने है
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस चिप को बीजिंग के पेकिंग यूनिवर्सिटी और हांगकांग की सिटी यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने मिलकर तैयार किया है। यह चिप मोबाइल स्पीड को भी कई गुना तक बढ़ा सकती है । और इसे औल फ्रीक्वेंसी 6G सॉल्यूशन बताया जा रहा है।
बढ़ती टेक्नोलॉजी या चिप से हानि
बढ़ती इंटरनेट स्पीड के साथ ही इसका खतरा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है इससे निकलने वाली हाई इलेक्ट्रोमैग्नेटिक किरणें मनुष्य जीवन को खतरे में डाल दिया है जो न केवल मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बल्कि मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों के लिए भी बहुत हानिकारक होती हैं ।
साथ ही इससे कई सारे साइबर संबंधित समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं और लोगों की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ का खतरा बढ़ जाता है। इस बढ़ती मॉडर्न टेक्नोलॉजी ने एक तरफ मानव जीवन को आसान बना दिया है वहीं दूसरी तरफ मानव जीवन के लिए एक विशेष समस्या पैदा करती है।
यह भी पढ़ें - Top 5 scooters in india,the biggest two wheeler market
AYUSH NEET UG COUNCILLING 2025 START; अपने नाम के आगे यदि dr. लगाना है तो एक और सुनहरा मौखा
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी ऑनलाइन बेटिंग apps हुए वैन
MIT; की रिपोर्ट से हुआ खुलासा- कंपनीयों का AI में निवेश डूवा
Coaching sansthano ne banaya shiksha ka majak; bharat sarkar k serve ne kholi pol

