अब भारत भी ai के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है ,भारत में भी ai से संबंधित कई सारे स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री, रिलायंस इंडस्ट्री भी ai के मामले में पीछे नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के 48 वे एनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2025) में अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने एक नई कंपनी खोलने की घोषणा की है जो गूगल और मेटा जैसी कंपनियों से हाथ में मिलाएगी और साथ काम करेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई कंपनी
Also read - MIT; की रिपोर्ट से हुआ खुलासा- कंपनीयों का AI में निवेश डूवा
Coaching sansthano ne banaya shiksha ka majak; bharat sarkar k serve ne kholi pol
शिक्षकों कि संख्या पहुंची 1 करोड़ पार ,फिर भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं
Top 3 upcoming cars in india in your budget
रिलायंस के बेड़े में एक और नई कंपनी जोड़ने जा रही है इसका नाम है रिलायंस इंटेलिजेंस यह एक ए बेस्ट कंपनी होने वाली है जिसका मकसद भारत को आई के क्षेत्र में आगे बढ़ाना,ai से संबंध बेहतर टूल्स विकसित करना होगा
गूगल और मेटा जैसी कंपनियों से हाथ मिलाएगी रिलायंस
रिलायंस, गूगल और मेटा के साथ मिलकर AI स्टॉक ,ai जेनरेटिव मॉडल , ai हाइपर कंप्यूटर पर काम करेगी और इंडिया में डाटा सेंटर्स पर भी काम करेगी अभी फिलहाल गुजरात के जामनगर में स्थित डाटा सेंटर पर काम चालू है रिलायंस का मकसद ai सिस्टम में विश्वसनीयता और भारत के मानकों और मजबूत चैन सप्लाई करना है ।
रिलायंस इंटेलिजेंस एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जहां दुनिया भर के इंजीनियर ,डिजाइनर ,प्रोडक्ट बिल्डर मिलकर काम कर सकेंगे ताकि नए विचार और नए उत्पाद एवं इनोवेशन एक साथ मिलकर एक नया कदम ले सकें।
कंपनी के भविष्य में उद्देश्य
यह अगली पीढ़ी के ai बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी इसके लिए रिलायंस इंटेलिजेंस ग्रीन एनर्जी से संचालित, गीगावॉट स्केल , ai डाटा सेंटर्स का निर्माण कर रही है। यह डाटा सेंटर्स राष्ट्रीय स्तर पर ai प्रशिक्षण और इन्फेटेंस का समर्थन करेंगे और वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देना, भारत के लिए ai सेवाओं का निर्माण, उपभोक्ताओं ,छोटे व्यवसायों के लिए विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य होगा।
यह भी पढ़ें - Top 5 scooters in india,the biggest two wheeler market
AYUSH NEET UG COUNCILLING 2025 START; अपने नाम के आगे यदि dr. लगाना है तो एक और सुनहरा मौखा

