विज्ञापन

LUMINOUS ने बनाया पोर्टेबल पावर स्टेशन , जाने फिचर्स और प्राइस के बारे में

 हाल ही में लुमिनस पावर टेक्नोलॉजी ने एक नया और कई फीचर्स के साथ एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है यह प्रोडक्ट न सिर्फ एक पोर्टेबल पावर हाउस है बल्कि इसमें एक म्यूजिक सिस्टम भी लगा हुआ है। लुमिनस ने एक नया ब्रांड लुमिनस edge go को लांच किया है जिसमें उन्होंने विभिन्न तरह के पोर्टेबल पावर स्टेशंस लॉन्च किए हैं जो भारत में पोर्टेबल एनर्जी सॉल्यूशंस पर फोकस करेंगे

luminous ने बनाया पोर्टेबल पावर स्टेशन,edge go 1500-


New luminious edge go photo


आगे को 1500 में 1200 वाट का आउटपुट और डेढ़ घंटे में फास्ट चार्जिंग के साथ ही एक साथ 90 से ज्यादा डिवाइस को सपोर्ट करने की क्षमता है साथ ही इसमें दो वॉयरलैस माइक्रोफोन , एक गिटार पोर्ट ,90 वाट का स्पीकर, एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है

EDGE GO सीरिज की खासियत


यह डिवाइस सोलर रेडी ,फायर रेजिस्टेंट है और ड्युरेबिलिटी व सस्टेनेबिलिटी के लिए लिथियम आयन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है । EDGE GO नॉर्मल डिवाइस से 10 गुना तेजी से चार्ज होता है क्योंकि इसमें बाय डायरेक्शनल स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाता है ।

इसका बढ़िया डिजाइन और मजबूत कवर इसे बाहरी और घर की गतिविधियों के लिए एक आदर्श डिवाइस बनता है। यह प्रोडक्ट घर के बैकअप, आउटडोर गतिविधि और साथ ही पार्टी व इवेंट्स के लिए उपयोगी माना जा सकता है।

EDGE GO सीरीज के प्रोडक्ट्स 

इस सीरीज के टोटल 4 वैरिएण्ट है

p 700 - 30,000 ₹

P 1000 - 42,500 ₹

P 1200 - 64,000 ₹

EDGE GO 1500 - 1,14,500 ₹

यह डिवाइस ज्यादातर पोर्टेबल डिवाइसेज की तुलना में 7 गुना फास्ट चार्ज हो जाती हैं। अभी फिलहाल लुमिनस के यह प्रोडक्ट सिर्फ लुमिनस e शॉप और अमेजॉन पर ही उपलब्ध होने वाले हैं लेकिन बाद में इन्हें ऑफलाइन करने के प्लानिंग भी है



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.