विज्ञापन

pm मोदी ने दिखाई हरी झंडी मारुति कि नई ev- vitara हुई लॉन्च ,जाने क्या है फिचर्स

pm मोदी जी हरी झंडी दिखाकर किया ev का शुभारंभ  100 से भी ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट



भारत अब देश दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ता नजर आ रहा है भारत की बढ़ती ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री विकसित होते भारत का प्रमाण है

26 अगस्त 2025 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के दो दिन के दौरे के दौरान हसलपुर गांव में स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के प्लांट में सुजुकी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल suv -e - विटारा को हरी झंडी दिखाई यह कार अब भारत ही नहीं बल्कि 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट होगी और इलेक्ट्रिक व्हीकल की शाम को बढ़ाएगी और इस कार से कंपनी की कई उम्मीदें जुड़ी़ हुई है।

मारुति सुजुकी


आपकी जानकारी के लिए बता दें मारुति सुजुकी एक जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी है लेकिन इसकि कारो का उत्पादन जापान से ज्यादा भारत में होता है यह देश की नंबर वन फोर व्हीलर कंपनी है।

ev - विटारा के फिचर्स 


मारुति कंपनी की ev - विटारा एक mid साइज ev है जिसमें ADAS - लेवल 2 (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम), डुअल स्क्रीन एनफोटेनमेंट (10.25 इंच की डिस्प्ले), 360 डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग से लैस ,इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस्ड फीचर होने वाले हैं

दो बैट्री पैक के साथ उपलब्ध होने वाली हैं जिसमें 61 किलो वाट अवर के साथ लगभग 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तथा 49 के पैक के साथ लगभग 450 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी डीसी फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी जो 45 से 50 मिनट में 15 से 85% तक चार्ज हो जाती है

सेफ्टी


वेंटीलेटर फ्रंट सीट होगी ,सनरूफ भी इलेक्ट्रिक होगा ,सिंगल जॉन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल तथा हीटेड मीटर होगा

डिजाइन 


इसकी डिजाइन भी लोगों को आकर्षित करने वाली होगी इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स आगे और पीछे के किनारो पर चार्जिंग पोर्टल साथ ही ट्राई फ्लैश एलइडी डे टाइम रनिंग लाइट होगी

price इन इंडिया


भारत में इसकी ऑन रोड प्राइस 17 से 23 लाख एक्सपेक्ट की जा रही है लेकिन इसकी फाइनल प्राइस का तभी पता चलेगा जब यह ऑन रोड आएगी

गुजरात में बनेगी स्वदेशी बैटरियां





पीएम नरेंद्र मोदी ने मारुति e  विटारा के साथ ही टीडीएस लिथियम आयन बैट्री प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी शुभारंभ किया है जिससे स्वदेशी बैटरी बनेगी और स्वदेशी प्रोडक्ट्स को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी और नए स्टार्टअप को भी बढ़ने में सहायता मिलेगी

You may also like- 

बाजार में लॉन्च होने वाला हैं iphone 17, जाने क्या होंगे कितना अलग होगा?

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन


पीएम मोदी गुजरात के 2 दिन दौरे पर गए हुए हैं वहीं उन्होंने ev को हरी झंडी दिखाने के साथ कई प्रोजेक्ट्स का भी शुभारंभ किया है उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत अब एक नया अध्यक्ष शुरू करने जा रहा है 


अब दुनिया भर में 100 से अधिक देशों में जिन में यूके ,जापान भी शामिल होंगे उनमें मेड इन इंडिया लिखी हुई कारें सड़कों पर दौड़ेंगे साथ ही मोदी जी ने वोकल फॉर लोकल पर भी जोर दिया जिससे भारत आत्मनिर्भर हो सके और 2047 में विकसित होने के अपने सपने को पूरा कर सके


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.