आयुष नीट यूजी 2025 काउंसलिंग स्टार्ट हो चुकी हैं: आयुुष में बीएएमएस / बीएचएमएस / बीयूएमएस / बी- फार्मा आई टी आर आई मैं अपने भबिष्य को साकार करें -
अगर आपको भी अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बनाना है तो आपके लिए आयुष कोर्स एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है इसमें आप आयुर्वेद ,यूनानी मेडिसिन ,होम्योपैथी, सिद्धा मेडिकल ,जैसे कई कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं और अपने डॉक्टर बनने के सपने को साकार कर सकते हैं।
आजकल आयुर्वेद डॉक्टर की बढ़ती मांग के कारण इसका फ्यूचर स्कोप बढ़ रहा है वर्तमान समय में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में लोग आयुर्वेद की ओर अपना रुख कर रहे हैं ।
2025 में नीट यूजी का एग्जाम देने वाले जिन छात्रों का एमबीबीएस में low मार्क्स की वजह से दाखिला नहीं हो पाया है उन छात्रों के लिए आयुष कोर्स एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
2025 में नीट का एग्जाम 5 मई को लगा है इस वर्ष पेपर का लेवल पिछले वर्षों की तुलना में कठिन आया है जिस कारण लगभग सभी स्टूडेंट्स के मार्क्स कम हुए हैं।
इस वर्ष 2025 में एयर 1 -686 मार्क्स पर सिमट कर रह गई जबकि इसकी तुलना गत वर्ष 2024 से करें तो 2024 में 720 मार्क्स पर आने वाले छात्रों की संख्या 61 थी जो बाद में 17 हो गई।
आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025
कम मार्क्स वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025, 22 अगस्त से शुरू होने जा रही है जिसमें जो छात्र एमबीबीएस में दाखिला नहीं ले सके वह आयुष कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं।
आयुष के अंतर्गत विभिन्न कोर्स जैसे कि बीएएमएस सिलेबस बीएमएस /बीयूएमएस / बीएचएमएस / बी फार्मा आई टी आर आई आदि सभी कोर्स आते हैं इन सभी कोर्सेज में काफी स्कोप है।
पंजीकरण की विधि /प्रकिया
1) पंजीकरण
2) चॉइस फिलिंग
3) चॉइस लॉकिंग
4) सीट आवंटन
5) परिणाम
6) आवन्टित संस्थान में रिपोर्टिंग/ verification
पंजीकरण
important dates
राउंड फर्स्ट का पंजीकरण प्रक्रिया 22 अगस्त से 1 सितंबर के बीच रहेगी।
round -1
पंजीकरण व भुगतान- 22 अगस्त से 1 सितंबर (2.00 pm तक)
-भुगतान की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025 (5.00 pm) तक।
-चॉइस फ़िलिंग एंड लॉकिंग 26 अगस्त से 1 सितंबर (11.55 pm तक)
-सीट अलॉटमेंट- 2 सितंबर से 3 सितंबर के बीच रहेगी।
-सीट आवंटन रिजल्ट- 4 सितंबर
-आवंटित संस्थान में फिजिकल रिपोर्टिंग- 5 सितंबर से 13 सितंबर
round-2
round-3
पंजीकरण -10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर
-भुगतान की अंतिम तिथि -13 अक्टूबर
-चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग- 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर
-सीट आवंटन -14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर
-परिणाम- 10 अक्टूबर 2025
-रिपोर्टिंग टाइम- 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर
stray round
सीट आवंटन -12 नवंबर
-परिणाम -18 नवंबर
-रिपोर्टिंग टाइम -17 नबम्बर 25 नवंबर 2025
इस तरह councilling चलेगी।


