2025 एंटरटेनमेंट के लिहाज से बेहद ही खास रहा। इस साल कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स में क्लैश देखने को मिला ,हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टार फिल्म कुली और रितिक रोशन, जूनियर एनटीआर स्टार फिल्म war 2 के बारे में ।
इन फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है । वही इसी बीच महावतार नरसिम्हा साल की सुपरहिट एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है। चलिए बात करते हैं कुछ ऐसी रिलीज हुई नई फिल्मों के बारे में-
परम सुंदरी 
Image by pixallab

सिद्धार्थ मल्होत्रा जानवी कपूर स्टार फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 7.30 करोड़ की कमाई की हैं, शनिवार को 9 करोड़ ₹, रविवार को 10.4 करोड़ ₹ की कमाई की है ।
अब तक परम सुंदरी ने वर्ल्ड वाइड लगभग 31 करोड़ ₹ की कमाई कर ली है। इस फिल्म के निर्देशक तुषार जलोटा है। यह फिल्म maddock फिल्म के बैनर तले बनी है। यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही गिरते बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है ।
परम सुंदरी का बजट लगभग 50 से 60 करोड रुपए हैं और इसने अभी तक अपने टोटल बजट के लगभग आधे कमाई कर ली है कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने के हिट होने के कयास लगाए जा रहे हैं ।
रिलीज डेट -29 अगस्त 2025
निर्देशक -तुषार जलोटा
बजट -50 से 60 करोड रुपए
स्टार कास्ट- सिद्धार्थ मल्होत्रा ,जानवी कपूर ,अभिषेक बनर्जी,संजय कपूर
कुली
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी कुली 14 अगस्त 2025 को देश भर के सिनेमाघर में रिलीज हुई इसने अपने ओपन डे पर 65 करोड़ की कमाई कर ली इसने अभी तक 277 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है
war 2
रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टार फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई इसने अभी तक टोटल 234 करोड रुपए से अधिक की कमाई कर ली है हालांकि बार 2कुली के आगे फीकी पड़ गई।
महा अवतार नरसिम्हा
निर्देशक अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेशन फिल्म महा अवतार नरसिम्हा 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म अपनी रिलीज डेट से लगभग 1 महीने से भी ज्यादा से कमाई कर रही है इसने अभी तक 313 करोड रुपए की कमाई कर ली है ।
इस फिल्म का बजट लगभग 15 से 20 करोड रुपए है मगर यह इतनी धमाके धमाकेदार कमाई के साथ 2025 की एनीमेटेड सुपरहिट फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें- Top 5 scooters in india,the biggest two wheeler market
AYUSH NEET UG COUNCILLING 2025 START; अपने नाम के आगे यदि dr. लगाना है तो एक और सुनहरा
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी ऑनलाइन बेटिंग apps हुए वैन
MIT; की रिपोर्ट से हुआ खुलासा- कंपनीयों का AI में निवेश डूवा
शिक्षकों कि संख्या पहुंची 1 करोड़ पार ,फिर भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं


