भारत में धीरे-धीरे टू व्हीलर का क्रेज बढ़ता जा रहा है खासकर स्कूटर का, इनकी बढ़ती मांग के कारण टू व्हीलर कंपनियों की सेल्स पिछले कुछ सालों में ही दोगुनी हो गई है आज के इस लेख में बात करने वाले हैं 2025 में टॉप फाइव स्कूटर इन इंडिया , भारत में बिकने वाले टॉप स्कूटर के बारे में जिनमे टीवीएस ,होंडा, सुजुकी जैसी कंपनियां टॉप पर बनी हुई है
होंडा की एक्टिवा 6G
हाल ही में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कुछ महीनो में होंडा कंपनी की एक्टिवा 6G बिक्री के मामले में टॉप पर बनी हुई है इस साल 2025 में लोगों की पहली पसंद रही इस वर्ष जुलाई के महीने में इसकी बिक्री दोगुनी हो गई
माइलेज -अप टू 50 kmpl
प्राइस -78000 से 81000₹
बिक्री पिछले साल की - 1.85 लाख यूनिट्स
इस साल बिक्री- 2.27 लख यूनिट्स
tvs जुपिटर
टीवीएस का जुपिटर भी किसी से कम नहीं है यह भी बाजार में धमाकेदार रौंप जमाए हुए हैं इस स्कूटर की मांग पिछले कुछ बीते वर्षों में भी रही है
माइलेज -अप टू 50 किलोमीटर पर लीटर
पिछले वर्ष बिक्री -75000 से ज्यादा
2025 में -1.25 लाख
प्राइस इन इंडिया 75000 से 74000₹
suzuki access
You may also read -pm मोदी ने दिखाई हरी झंडी मारुति कि नई ev- vitara हुई लॉन्च ,जाने क्या है फिचर्स
होंडा कंपनी की दो-दो व्हीकल टॉप फाइव में शामिल है होंडा की एक्टिवा के अलावा होंडा डीआईओ व टॉप 5 में शामिल है इसकी माइलेज 45 से 50 किलोमीटर पर लीटर प्राइस 61000 ₹से 63000₹ पिछले महीने बिक्री 26000 यूनिट से भी ज्यादा
tvs n torq
टीवीएस भी कुछ काम नहीं इसकी भी टॉप फाइव में दो व्हीकल शामिल है टीवीएस के जुपिटर के अलावा और टॉक को लांच किया और इसने भी मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया माइलेज 4548 kmpl प्राइस 68000 से 72000₹
Also read - बाजार में लॉन्च होने वाला हैं iphone 17, जाने क्या होंगे कितना अलग होगा?




