आजकल ऑनलाइन बेटिंग एप्स काफी प्रचलन में है लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद ऑनलाइन बेटिंग एप्स बंद कर दिए गए हैं ।
ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व बिनियमन विधेयक 2025 अब एक कानून का रूप ले लिया है इस नियम से सारे बैटिंग और अश्लील एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है गेमिंग इंडस्ट्री का कहना है कि इससे कई कंपनियां बंद हो सकती हैं और कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है
![]() |
| ai generates image |
युवाओं पर प्रभाव
इन गेम्स का सबसे बड़ा असर युवाओं पर पड़ रहा है उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ खराब मानसिक स्वास्थ्य और यहां तक की लत जैसी समस्याएं भी उभर कर आ रही हैं बहुत से मामलों तो आत्महत्या तक पहुंच गए हैं युवाओं इसकी कैद में फस्ते जा रहे हैं इस साल ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री 20000 करोड़ रुपए की थी और लगभग साल 2029 तक इसके लगभग 80000 करोड़ रुपए तक होने का अनुमान था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इसके अलावा इन गेम्स से राष्ट्रीय सुरक्षा भी खतरे में रहती है
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 है क्या
![]() |
| Ai generated image |
इन इस बिल के अंदर सरकार ने सट्टेबाजी एप्स जैसे महादेव, लोटस 365 ,परी मैच ,1xbet ,फेयर प्ले जैसे एप्स पर प्रतिबंध लगाया है साथ ही कुछ पोर्नोग्राफी एप्स जैसे altt, उल्लू जैसे एप्स भी बैन कर दिए हैं कुछ ऑनलाइन गेमिंग एप्स जैसे dream11 ,my11circle, प्रोबो, रमी ,पोकरबाजी, zupee जैसे रियल मनी स्पोर्ट्स गेमिंग एप्स भी प्रतिबंधित कर दिए हैं
बिल के नियम
इस बिल के कुछ नियम इस प्रकार हैं
जुर्माना एवं सजा - यदि कोई व्यक्ति या कंपनी रियल मनी गेम्स का ऑफर करता है या उनका प्रचार प्रसार करता पकड़ा जाता है तो उसे 3 साल की जेल और एक करोड रुपए का जुर्माना देना होगा और विज्ञापन चलने पर 2 साल की जेल और 50 लाख का जुर्माना देना होगा
ई - स्पोर्ट्स को बढ़ावा - सरकार ने ई स्पोर्ट गेम्स और सोशल गेम्स को सपोर्ट किया जाएगा सामाजिक एवं शैक्षिक गेम्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही इन रियल गेमिंग के साथ पूरी गेमिंग इंडस्ट्री को रेगुलेट करने के लिए एक रेगुलेटरी अथॉरिटी भी बनाई जाएगी जो इस तरह के गेम्स को देखेगी
प्रतिबंधित एप्स
2025 में पांच विदेशी एप्स प्रतिबंधित हुए हैं जो इस प्रकार हैं
बिनौरा - गैर कानूनी जुआ का मंच होना
कसीनोहर्मेस - अनियमित जुआ मंच
अमूनरा -1- बिना लाइसेंस की गतिविधि
पाली मार्केट - वित्तीय भी नियमों का अनुपालन नहीं करना
बेस्ट प्लेयर 42 -जुआ नियमों का उल्लंघन करना
2025 की तरह ही सरकार ने 2023 में भी कुछ एप्स के प्रति एक्शन लिया था और कुछ एप्स पर प्रतिबंध भी लगाया था जैसे -मेल वेट, अंदर बाहर पोकर ,सिल्वर लक ,बिग विनर ,कैश सर्कल ,कसीनो, बैट फेयर ,लाइव लाइन ,ऑन साइड स्पोर्ट्स, लाइव ब्लैक जैक, लाइव बकेट , बेटएप ,जैकपोट सिटी कसीनो आदि।
A23 की याचिका
गेमिंग बिल 2025 के खिलाफ रमी खिलाने वाली कंपनी a23 ने कर्नाटक हाई कोर्ट के में याचिका दायर की है a23 की पैरंट कंपनी का कहना है कि वह एक स्किल्ड बेस्ट गेम है इसको सरकार द्वारा बैन नहीं करना चाहिए इस पर कर्नाटक हाईकोर्ट 30 अगस्त को सुनवाई करेगा

