विज्ञापन

बाजार में लॉन्च होने वाला हैं iphone 17, जाने क्या होंगे कितना अलग होगा?

जल्द लॉन्च होने वाला हैं  apple  का  'iphone 17' ,कितनी होगी कीमत,क्या न्यू फीचर्स रहेंगे जाने



आईफोन खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है आईफोन की एक और नई सीरीज जल्द लांच होने वाली है जी हां आईफोन 16 के बाद एप्पल अब आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है।

दुनिया में स्मार्टफोन के क्षेत्र में आईफोन अपना दबदबा बनाए हुए हैं वर्ल्ड के बेस्ट सेलिंग स्माटफोन में आईफोन टॉप रैंक करता है आईफोन हर साल अपनी एक नई सीरीज बेहतर सुविधा के साथ ,बेस्ट फीचर्स जैसे कैमरा, हाई सिक्योरिटी , रैम , रोम  के साथ लॉन्च करता है इस वर्ष आईफोन 17 लांच होने जा रहा है।

 जाने कब होगा लॉन्च

You may also like-

स्पेशल एजुकेशन टीचर के 1941 पदों पर निकली भर्ती ; teacher बनने का एक और मौखा ,जल्दी करे आवेदन


एप्पल आईफोन 17 सीरीज को दुनिया भर में लॉन्च करने जा रहा है इसका लांचिंग इवेंट 9 सितंबर को होगा इसकी कयास लगाई जा रही है लॉन्च इवेंट में फोन लांच होने के बाद प्री ऑर्डर चलेंगे उसके बाद आप इसे 20 सितंबर से खरीद सकेंगे।

इस वर्ष एप्पल चार तरह के आईफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है अबकी बार एक खास तरह का आईफोन भी रिलीज होगा इन चार तरह के आईफोन में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो मैक्स ,आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 air  लांच होने वाले हैं।

कितना अलग होगा iphone 17

Image by pexels



आईफोन 17 ,आईफोन 16 से बेहतर सुविधा स्मार्ट फीचर्स के साथ आने वाला है इस मॉडल में बैटरी की लाइफ 16 से बेहतर होगी स्क्रीन की साइज 6.3 इंच होगी 8GB रैम , ट्रिपल रियर कैमेरा होने वाले है।

iphone 17 air 

इस बार एप्पल आईफोन 17 और लॉन्च करने वाला है एप्पल का यह नया मॉडल होने वाला है इसमें कुछ बेहतरीन सुविधा तकनीकी सुविधा और अन्य मॉडल से कुछ भिन्न देखने को मिलेगा

इसकी मोटाई 5.5 mm, टाइटेनियम अल्युमिनियम फ्रेम होने वाला है 145 ग्राम वजन होगा


भारत में कीमत

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इनकी कीमत क्या होने वाली है सभी मौडल्स की प्राइस नीचे दी हुए हैं 

iphone 17 -80000 से 84000

iphone 17 प्रो -130000 से 145000 

iphone  17 प्रो मैक्स -150000 से 1.7 लाख तक 

iphone 17 air - 89000 से 1 लाख तक

यह प्राइस कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक हैं इनकी  ऑफिशियल प्राइस अभी एप्पल से जारी नहीं हुई है


For you-

MIT; की रिपोर्ट से हुआ खुलासा- कंपनीयों का AI में निवेश डूवा



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.