भारत ने अब सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है ,जी हां भारत ने अपनी पहली स्वदेशी चिप का निर्माण कर लिया है। इस चिप को सेमीकोन इंडिया द्वारा तैयार किया गया है। यह पूरी तरह से स्वदेशी है जिसमें 32 बीट का माइक्रोप्रोसेसर लगा हुआ है ,इस प्रोसेसर को "विक्रम" नाम दिया गया है।
चिप का निर्माण कहां और कैसे हुआ
इस चिप का निर्माण भारत के अंतरिक्ष संस्थान इसरो द्वारा किया गया है। भारत के इलेक्ट्रॉनिक मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, उन्होंने अपनी दूर दृष्टि से साल 2021 में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने के लिए "मेड इन इंडिया" की शुरुआत की।
सेमीकोन इंडिया 2025 की मीटिंग में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना मंत्री वैष्णव ने इस प्रोसेसर को प्रधानमंत्री को भेंट किया। इसी के साथ चार स्वीकृत प्रोजेक्ट के टेस्ट चिप भी प्रदर्शित किए गए हैं। इसरो द्वारा निर्मित यह चिप अंतरिक्ष यान, लॉन्च व्हीकल जैसे अंतरिक्ष यंत्रों के लिए मददगार हो सकेगा। वैष्णव ने बताया कि फिलहाल देश में पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स का कार्य चल रहा है।
भारत पर बढ़ती विदेशी निवेशकों की विश्वसनीयता
भारत की नई पहलो से विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा बढ़ता जा रहा है। जिससे विदेशी निवेशक भारत में निवेश करने को तत्पर है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत फायदा मिलेगा। जहाँ एक ओर विश्व में वैश्विक अव्यवस्था बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर भारत अपनी स्थिरता बनाए हुए हैं और विकसित होने के नए कदम रखना जा रहा है जिससे भारत का विकसित होने का सपना जल्द पूरा होगा।
सरकार का निवेश और योजनाएँ
भारत सरकार ने 2021 में सेमीकोन इंडिया की शुरुआत की जिसके तहत लगभग 76000 करोड रुपए की प्रोत्साहन राशि वैश्विक निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए दी जा रही है। BASTION रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में लगभग 20% चिप डिजाइनर इंजीनियर भारत के ही हैं इसी कारण से भारत ग्लोबल चीप मार्केट में पहले से ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन रह है।
इंटेल ,एनवीडीया, ब्रॉडकॉम जैसी कंपनियों ने अपने बड़े रिसर्च और डिज़ाइन सेंटर भारत के बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे इंडस्ट्रियल शहरों में स्थापित किए हैं। पिछले कुछ दशकों में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन लगभग 7 गुना से भी अधिक बढ़ गया है इस स्थिति में भारत का स्वदेशी प्रोसेसर विक्रम भारत की सेमीकंडक्टर क्षेत्र में महत्वाकांक्षाओं पर खरा उतरने के पूर्ण प्रयास करेगा।
FAQ
. क्या सेमीकंडक्टर चिप भारत में बनी है।
जी हां 2025 में भारत की स्वदेशी चिप विक्रम बनकर तैयार है इस चिप का उत्पादन बढ़ाने के लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर कई इकाइयां शुरू की गई है।
.सेमीकंडक्टर बनाने में कौन से देश आगे हैं
दक्षिण कोरिया, ताइवान और अमेरिका जैसे देश चिप बनाने में सबसे आगे हैं।
. चिप को और क्या कहते हैं
चिप के अन्य नाम है सिलिकॉन, माइक्रोप्रोसेसर ,माइक्रोचिप ,एकीकृत परिपथ जिससे सामान्यत IC भी कहते हैं