भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कार कंपनी मारुति सुजुकी ने देश में लॉन्च की नई suv कार विक्टोरिस । यह एसयूवी कंपनी के अरेना डीलरशिप चैनल की फ्लैगशिप मॉडल होगी। इस कार की सेफ्टी रेटिंग फाइव स्टार होने के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध होने वाले हैं। इसका मुकाबला बाजार में होंडा, किया जैसी कंपनियों से होने वाला है ।
मारुति बाजार में एक के बाद एक धमाकेदार suv लॉन्च करती जा रही है। आपको बता दे मारुति की इलेक्ट्रिक suv e विटारा भी इसी महीने लॉन्च होने वाली हैं । तो चलिए इसके फीचर्स कीमत डिजाइन के बारे में बात करते हैं हमारे लेख में-
मारुति की नई लॉन्च suv के सेफ्टी फीचर्स
यह एक मिड साइज suv होने वाली है। बात करें इसकी सेफ्टी रेटिंग की तो इस कार की सेफ्टी रेटिंग काफी हाई है मारुति की एकमात्र suv victoris जिसे BNCAP की कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है । साथ ही इसने बच्चों और वयस्कों के लिए भी एक अच्छी रेटिंग प्राप्त की है।
इसकी एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटक्शन- 31.65 / 32 है
चाइल्ड इक्विपमेंट प्रोटेक्शन- 43/ 49
पॉल इंपैक्टर टेस्ट -अच्छा रेटिंग के साथ है।
इस एसयूवी में 6 एयरबैग ,isofix प्रोटेक्शन , वेंटिलटेड फ्रंट सीट, लेदरेट upholstery, पॉवर्ड टेलगेट, ADDAS लेवल -2, 360 डिग्री कैमरा, जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है।
डिजाइन
बात करें इसकी डिजाइन की तो इसमें 10.24 इंच का डिजिटल डिसप्ले ,बड़ी टच स्क्रीन इन्फॉटेनमेंट सिस्टम ,वायरलेस चार्जर ,एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, अलेक्सा कनेक्टिविटी, 64 कलर एंबिएंट, लाइटिंग ,पैनोरमिक सनरूफ आदि उपस्थित हैं
विक्टोरियस में क्रोम फ्रंट ग्रील, शार्प एलइडी हैडलाइट ,18 इंच ड्यून वेन एलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफ, सिल्वर स्क्रीन प्लेट, जैसे फीचर्स है।
वेरिएंट
यह एक डीलरशिप नेटवर्क का फ्लैगशिप वहां होगा जिसमें लगभग 6 वेरिएंट LXl, VXl, ZXl, ZX (0),ZXl +, ZXl +(0) मिलने वाले हैं ।
इस एसयूवी में तीन मुख्य पावर ट्रेन
103 hp,1.5 लीटर ,4 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल
116 hp,1.5 लीटर, 3 सिलेंडर स्ट्रांग हाइब्रिड
89 hp,1.5 लीटर, पेट्रोल सीएनजी
एडवांस सेफ्टी फीचर्स
इसमें कुछ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक ,एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम एसिस्ट, लेन कीप असिस्ट, रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर ,व लेन चेंज अलर्ट शामिल है।
कीमत
मारुति suv विक्टोरिस की कीमत लगभग 12 लाख से 20 लाख होने वाली है । कंपनी ने अभी तक इसकी ओरिजिनल प्राइस रिवील नहीं की है कंपनी इसे फ्यूल ऑप्शन और हाइब्रिड ऑप्शन के साथ लांच करने वाली है।
निष्कर्ष
मारुति की victoris एक बेहतर suv होने वाली है। इसकी डिजाइन और फीचर्स बेहद खास हैं इसकी सेफ्टी रेटिंग भी फाइव स्टार है जो इसे एक बेहतर suv बनाती है अगर आप इस कर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अभी इसकी प्री बुकिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें- भारत ने बनायीं नई सेमीकंडक्टर चिप ,पूरी तरह से होगी स्वदेशी
मुकेश अम्बानी ने खोली नई कंपनी ,गूगल और मेटा से मिलाएगी हाथ जाने क्या है नाम
चीन ने बनाया दुनिया का पहला 6G चिप ,कितने काम का है ये चिप जाने अभी
महावतार नरसिम्हा बनी साल 2025 की सुपरहिट फिल्म,वार 2,परम सुंदरी,कुली किसका रहा बोलबाला
LUMINOUS ने बनाया पोर्टेबल पावर स्टेशन , जाने फिचर्स और प्राइस के बारे में

