यदि आप भी नई कर खरीदना चाहते हैं तो बस कुछ दिन और रुक रहिए मार्केट में आने वाली है यह तीन कार ,जो शायद आपको जरूर पसंद आएंगे और आपके बजट में भी होंगे । अभी सितंबर से दिसंबर के बीच में बिन फास्ट ,टाटा और मारुति जैसी कंपनियों की नई कारें आने वाली है।
बिन फास्ट bf7
बिन फास्ट की bf7 एक मिड साइज suv है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने वाली है। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें फ्रंट व्हील्स और ऑफ व्हील्स, ड्राइव एड फीचर्स भी आने वाले हैं ।70.7 किलोवाट का बैटरि पैक और साथ ही adas - 2 जैसी सुरक्षा के साथ मिलने वाली है।
v आकार की एलइडी डीआरएल प्लस ,डोर हैंडल, चिकना रियल लाइट बार मिलने वाला है। बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें भी क्वालिटी है इसके इंटीरियर में दोहरे टोन थीम, लेदरेट सामग्री, एक बड़ी टच स्क्रीन ,एक पैनोरमिक ग्लास छत होने वाली है। रियर पार्किंग असिस्टेंट, 360 डिग्री कैमरा और साथ ही सराउंडिंग व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम देखने को मिलेगा, वायरलेस चार्जिंग भी होगी।
इसकी लॉन्चिंग डेट 6 सितंबर बताया जा रहा है अभी तक इसकी प्राइस भी फिक्स नहीं हुई है लेकिन अनुमानित लगभग 32 से 36 लाख के बीच इसकी प्राइस इंडिया में होने वाली है।
मारुति e- विटारा
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कर को हरी झंडी दिखाई थी लेकिन अभी तक यह लॉन्च नहीं हुई है यह कर भी आपके एक लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है ।
इसमें 49 व 61 kwh बैट्री पैक ,500 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिलने वाली है ,वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटर फ्रंट सीट ,सनरूफ ,सिंगल जॉन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल ,व साथ ही हीटेड मोटर भी होगा ।18 इंच के एलॉय व्हील्स ,चार्जिंग पोर्टल दोनों किनारो पर आगे और पीछे मिलेंगे ।
भारत में इसकी प्राइस 18 से 24 लाख होने का अनुमान है।
Alsi read- pm मोदी ने दिखाई हरी झंडी मारुति कि नई ev- vitara हुई लॉन्च ,जाने क्या है फिचर्स
टाटा पंच फेसलिफ्ट
टाटा की वैसे तो हर गाड़ी बेहतर होती है लेकिन इस बार टाटा ने अपने टाटा पन्च में और बेहतर डिजाइन के साथ टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च होने जा रही है ।इसमें वैसे तो यह टाटा पन्च से काफी मिलती-जुलती डिजाइन होगी। इसमें led डे टाइम रनिंग लाइट( डीआरएलएस )अपनी हैडलाइट्स को भी टाटा ने नया डिजाइन किया है।
एक नया एलईडी बार, रेयर बंपर्स, एलॉय व्हील्स, एक 10.24 इंच की डिस्प्ले, 7 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,मॉडर्न डैशबोर्ड ,वायरलेस चार्जिंग c टाइप पोर्टल, वेंटीलेटर फ्रंट सीट ,360 डिग्री कैमरा सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजिंग कंट्रोल सिस्टम, 6 air बैग्स की 5 स्टार जीएनसीएपी सेफ्टी रेटिंग मिलने वाले हैं इस इस कार की कीमत अभी फिक्स नहीं हुई है पर अनुमानित है इसकी कीमत 6 से 7 लाख होने वाली है


