विज्ञापन

अब भारत में भी शुरु होगी स्किल बेस्ड शिक्षा ,शिक्षा मंत्री ने की घोषणा 11 वी 12 वी का बदलेगा सिलेबस,भारत के अपने स्टार्टअप भी होंगे शुरु

हाल ही में भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि देश में स्किल बेस्ड एजुकेशन शुरू की जाए जिससे पढ़ाई स्किल बेस्ड और नौकरियों के अवसर भी बढ़ेंगे इससे देश में नए स्टार्टअप भी शुरू होंगे साथ ही 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी बदलेगी जिससे बच्चों को अपने करियर को चुनने के लिए कई रास्ते भी मिलेंगे। आज के इस लेख में हम 11वीं और 12वीं की पढ़ाई आदि के बारे में बात करने वाले हैं-


स्किल बेस्ड होने वाली है शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान 
अब भारत में भी शुरु होगी स्किल बेस्ड शिक्षा ,शिक्षा मंत्री ने की घोषणा 11 वी 12 वी का  बदलेगा सिलेबस,भारत के अपने स्टार्टअप भी होंगे शुरु


देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है कि भारत की नई शिक्षा नीति nep  के अनुसार कई बदलाव होने वाले हैं । जिसमें कक्षा 11 और 12 के पाठ्यक्रम में कुछ स्किल बेस्ड सब्जेक्ट होने वाले हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई सीमित न रह सके और उनको अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए एक न होकर कई रास्ते मिल सके। 

इसके लिए सरकार अब कक्षा 11 और 12 में कुछ स्किल बेस्ड सब्जेक्ट जैसे कंप्यूटर, साइंस ,कोडिंग, ai तकनीक, देश/ विदेश की अन्य कई भाषाएं जैसे पाइथन, जावा जैसी कंप्यूटर लैंग्वेज आदि सब्जेक्ट जुड़ने वाली है। इससे अब 11वीं और 12वीं का सिलेबस सिर्फ कुछ एक सब्जेक्ट जैसे साइंस, कॉमर्स ,आर्ट आदि तक सीमित नहीं रह सकेगा। 


शिक्षा मंत्री आईआईटी स्टूडेंट से भी मिले 
अब भारत में भी शुरु होगी स्किल बेस्ड शिक्षा ,शिक्षा मंत्री ने की घोषणा 11 वी 12 वी का  बदलेगा सिलेबस,भारत के अपने स्टार्टअप भी होंगे शुरु


शिक्षा मंत्री ने आईआईटी मद्रास के छात्रों से भी मुलाकात की और आईआईटी की काबिलियत की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आईआईटी भी अब सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में आगे है। यहां के छात्र इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि खेलों में, संगीत में आदि कई क्षेत्रों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

श्री धर्मेंद्र ने कहा कि देश के लोग अब जॉब क्रिएटर भी बनेंगे। उनकी भाषा पर भी पकड़ मजबूत होगी। बच्चे कई भाषाएं भी सीख सकेंगे। जिससे उनके लिए कई रास्ते भी खुल सके। इससे सभी भारतीयों के 2047 तक विकसित होने के सपने को भी पूरा किया जा सकेगा। छात्र पढ़ाई को बोझ न समझकर उसका भरपूर आनंद ले सकेंगे और अपनी मनपसंद सब्जेक्ट को चुन सकेंगे ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके। 


निष्कर्ष 


शिक्षा मंत्री ने 11वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस में कई और भाषा, सब्जेक्ट जैसे कोडिंग,AI लर्निंग आदि सब जुड़ने वाले हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ सके और लोगों को पढ़ाई के लिए जागरूकता भी बढ़े और छात्र अपने लिए एक बेहतर करियर चुन सके।

      --समाप्त--


यह भी पढ़ें- देश को मिलेंगे 100 बेहतरीन डॉक्टर्स,जाने दिल्ली में किस कॉलेज से निकलने वाले है


पाकिस्तान सऊदी अरब को देगा परमाणु हथियार,क्या भारत पर आने वाला है नया खतरा जाने पुरी खबर

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.