हाल ही में केंद्र सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए pm ई-विद्या शुरू की है इसका मकसद बच्चों को बढ़िया तैयारी करना और कोचिंग का दबदबा कम करना है । सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए अध्ययन सामग्री टीवी चैनल्स,मोबाइल ऐप के जरिए प्रदान की जाएगी । एनसीईआरटी ने इसके लिए एक टीवी चैनल और मोबाइल एप भी बनाए हैं ।
कोचिंग होने वाली है बंद केंद्र सरकार की बड़ी राहत
अभी जो बच्चे स्कूल में है उनके लिए केंद्र सरकार ने होम ट्यूशन की व्यवस्था की है जिसमें सरकार ने बालवाटिका से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए व्यवस्था है इसके लिए सरकार ने पीएम ई विद्या के तहत टीवी चैनल और मोबाइल एप्स शुरू किए हैं इसके जरिए अब पढ़ाई पर अतिरिक्त खर्च को भी बचाया जा सकेगा । साथ ही बच्चों की कोचिंग पर भर्ती निर्भरता को भी कम किया जा सकेगा । स्टूडेंट कोचिंग ट्यूशन की बढती फीस के चलते आम लोगों का अपने बच्चों को पढ़ना मुश्किल हो गया है ।
एनसीईआरटी मोबाइल ऐप और टीवी चैनल भी शुरू किए हैं बच्चों को पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी ने कई टीवी चैनल और मोबाइल ऐप भी लॉन्च किए हैं । यह एप आईफोन यूजर्स के लिए आईओएस पर और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । इसमें बच्चे चैट के माध्यम से अपने डाउट पूछ सकते हैं । सरकार ने बच्चों का भी खास ध्यान रखा है । प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए भी मोबाइल ऐप है व टीवी चैनल भी बनाए हैं ।
अध्ययन सामग्री
सरकार ने इस ऐप में अध्ययन सामग्री के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलग-अलग विषयों के श्रेष्ठ शिक्षकों को शामिल किया है इस ऐप के शुरू होने के लगभग दो सप्ताह बाद ही एक करोड़ छात्र इस पीएम ई विद्या ऐप से जुड़ गए हैं सरकार ने करीब 200 टीवी चैनल शुरू करने की घोषणा की है इसकी शुरुआत पिछले साल 2024 में हुई थी लेकिन इसमें अब नए सुधार किए गए हैं । सरकार का इस ऐप को करीब 25 करोड़ छात्रों तक पहुंचाने का लक्ष्य है इस ऐप में अभी 30 भाषाओं में अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जानी बाकी है।
मध्यम वर्ग के परिवार को पहुंचेगा फायदा
सरकार की इस पहल से मध्यम वर्ग को काफी फायदा पहुंचने वाला है जहां बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान बच्चों से मुंह मांगी रकम मांगतें हैं वही यह सारे टीवी चैनल और एप बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री होंगे।
---समाप्त---

