विज्ञापन

गाड़ी खरीदने के लिए बम्पर धमाका ,नई GST रिपोर्ट से सस्ती हुई गाड़िया जाने किस गाडी पर कितनी होगी बचत

यदि आपका एक लिमिटेड इनकम सोर्स है और आप अपनी सारी ज़रूरतें को पूरा करने के बाद गाड़ी खरीदने के लिए थोड़ा-थोड़ा सेविंग्स कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

भारत सरकार के द्वारा जीएसटी 2025 काउंसलिंग की बैठक में टैक्स को कम कर दिया गया है।इससे लगभग सभी गाड़ियां पहले के मुकाबले सस्ती हो गई हैं। जिस कारण से कई गाड़ियों की कीमत तो ₹100000 से भी अधिक घट गई है। जिससे मध्यम वर्ग का सपना पूरा हो सकता है


कीमतें घटने के लाभ


गाड़ियों की कीमतें घटने का सबसे ज्यादा फायदा मध्यम वर्ग को होगा। जिन्हें पहले एक फोर व्हीलर खरीदने के लिए 8 से 10 लाख तक देने पड़ते थे आज जीएसटी घटने के कारण वह 6 से 7 लाख रुपए तक पहुंच गए हैं। 

आगे बात करते हैं कि गाड़ी पर कितनी कीमत घटी है

Learnsomethingnew.shop tata motors


टाटा मोटर्स


टाटा मोटर्स ने अपनी कमर्शियल गाड़ियों पर 4.6 लाख रुपए तक कम कर दिए हैं।

 वाहन        कीमत

टाटा टियागो - लगभग 75000₹

अल्ट्रोज -1.1 लाख रुपए 

पन्च -85000 ₹

नेक्सोन -1.5 लाख रुपए 

कर्व - 65000₹

टिगोर - 80000 रुपए 

हैरियर -1.4 लाख रुपए


हुंडई


हुंडई मोटर्स ने अपनी गाड़ियों पर काफी हद तक कीमत घटा दी हैं। इन्होंने लगभग 2.4 लाख रुपए तक कीमतों को घटा दिया है। 

  वाहन        कीमत

ग्रैंड ई10 निओस-  75000₹ 

औरा- 78000₹ 

एक्स्टर- 90000 रुपए 

ई20- 1.07 लाख रुपए 

वेन्यू -1.24 लाख रुपए 

क्रेटा- 72000 ₹

वरना- 60000 ₹

अल्कजार- 75000₹ 

टुसो - 2.4 लाख रुपए


मारुती सुजुकी 


मारुति सुजुकी भी कीमत कटौती के मामले में आगे है। 

अल्टो- 40000₹ 

वैगन आर -68000₹ 

डिजायर -86000 रुपए

Learnsomethingnew.shop mahindra motors


महिंद्रा

थार राॅक्स -81000 से 1.3 लाख ₹ 1

xo - 1.4 लाख ₹

बोलेरो -1.3 लाख ₹ 

थार - 1.35 लाख ₹ 

स्कॉर्पियो क्लासिक- 1.1 लाख रुपए 

स्कॉर्पियो एन - 1.45 लाख रुपये 

xuv700 -1.43 लाख ₹


निसान


निसान की गाड़ियां अभी जीएसटी के बाद सस्ती हो गई है। 

निसान मैग्नाइट visia mt वेरिएण्ट-40000₹

visia mt + -85000₹

mt acenta -90000₹

mt N -connecta -1.2लाख ₹

कुरो एडिशन-1.3लाख ₹

mt techna -95000 ₹


     ---समाप्त---

यह भी पढ़ें- इंडियन फिल्मो को पछाड़ इस हॉलीवुड फिल्म ने मचाया धमाल,एक हि दिन में कर दी करोड़ों की कमाई

संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की नई मूवी हुई रिलीज़,कमाई मे हुए हालत खराब,जाने कितना कमाया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.