विज्ञापन

Apple इवेंट मे लॉन्च करेगा नया iphone, इवेंट्स और कीमत के बारे में

एप्पल के इवेंट में आईफोन 17 सीरीज के साथ ही एप्पल अपने 5 नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करने वाला है। इनमें आईफोन 17 प्लस, आईफोन 17, M5 मैकबुक, आईपैड प्रो ,व आईपैड है। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट हैं जिन्हें कंपनी अभी लॉन्च नहीं करेगी, इनमें आईपैड 12/air जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं जिन्हें बाद में लॉन्च किया जाएगा, अभी बात करें लांच होने वाले प्रोडक्ट की-


एप्पल का इवेंट 
Learnsomethingnew.shop iphone 17


स्मार्टफोंस की दुनिया में मशहूर कंपनियों में से एक एप्पल ,का इवेंट 9 सितंबर 2025 को होने जा रहा है । इस इवेंट मे कंपनी अपने कई सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। इन प्रोडक्ट में आईफोन 17 ,आईपैड ,इयर पोड्स, मैकबुक आदि प्रोडक्ट हैं जो आज लांच होने वाले हैं। 

बात करें इसके इवेंट की तो यह कैलिफ़ोर्निया के क्यूपार्टीनो स्थित एप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में होने वाला है। इसका सीधा प्रसारण आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं । इस बार एक खास खबर और आने वाली है कि एप्पल अपने आईफोन प्लस की जगह आईफोन 17 air लॉन्च करने वाला है। आईफोन प्लस आईफोन की 14 सीरीज के बाद लांच किया गया था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। 


एप्पल इवेंट में लॉन्च क्या करेगा


 एप्पल इस इवेंट में अपने पांच प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है, जिसमें आईपैड, मैकबुक ,आईफोन, एयर पोड्स आदि हैं। एप्पल का M5 मैकबुक लैपटॉप सबसे पॉपुलर लैपटॉप में शामिल है। इसकी आकर्षक डिजाइन, फ्रेंडली इंटरफ्रेंस, और एम सीरीज की चिप अपनी दक्षता और प्रदर्शन के लिए सुप्रसिद्ध है।


आईफोन की सीरीज में कुल कितने प्रोडक्ट होंगे
Learnsomethingnew.shop iphone 17


 इस बार एप्पल आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करेगी, जिसमें आपको चार तरह के प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे इनमें iphone 17,iphone 17 pro, iphone 17- pro max, है। इन प्रोडक्ट में उनके बढ़त बढ़ते फीचर्स के साथ ही कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

बात करें कुछ ऐसे प्रोडक्ट की जिन्हें कंपनी इस इवेंट में लॉन्च नहीं करने वाली है । इस इवेंट में एप्पल का मैकबुक m5,  आईफोन air  लॉन्च नहीं होने वाले हैं। यह बाद में लॉन्च होंगे । अभी तक कुछ लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लॉन्च प्रोडक्ट की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन इनके ओरिजिनल कीमत कंपनी ही डिसाइड करेगी।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक कीमत

iphone 17- ₹80000 से 84000 रुपए

iphone 17 pro - 130000 से 145000 रुपए

iphone 17 pro max - 150000 से 170000 रुपए

         

                    ----- समाप्त-----


यह भी पढ़ें- भारत ने बनायीं नई सेमीकंडक्टर चिप ,पूरी तरह से होगी स्वदेशी

मारुति ने लॉन्च की नई suv, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जाने कितनी है कीमत

सरकार ने जारी की न्यू GST रिपोर्ट ,जाने किस सामान कितनी कम हुई कीमतें

NIRF ने जारी की रैंकिंग रिपोर्ट, AIIMS DELHI, IIT मद्रास जैसे संस्थान फिर टॉप पर,जाने किस कॉलेज की क्या रही रैंक

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.