विज्ञापन

संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की नई मूवी हुई रिलीज़,कमाई मे हुए हालत खराब,जाने कितना कमाया

 संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की नई मूवी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई " बागी 4 " एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं । इसका निर्देशन A हर्षा के द्वारा किया गया है। बागी 4, बागी फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है जिसमें टाइगर श्रॉफ के अपोजिट संजय दत्त होने वाले हैं। इसी फिल्म में संजय दत्त ने एक बार फिर अपनी दमदार विलेन वाली भूमिका अदा की है।

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह काफी सुर्खियों में बनी हुई है


बागी 4 ने अब तक कितना कमाया
Learnsomethingnew.shop baaghee-4


 बागी 4 ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 12 करोड़ की कमाई की है। शनिवार को इसकी कमाई में कमी देखने को मिली, शनिवार को इसने टोटल 9.30 करोड रुपए की कमाई की। ठीक इसी प्रकार रविवार को भी इसका दर्शकों पर असर कुछ खास नहीं रहा रविवार को इसने 7.9 करोड रुपए की कमाई की।

 कुल मिलाकर इसका टोटल कलेक्शन 30 करोड़ हो गया है।

 बजट -190 से 200 करोड रुपए 

स्टार कास्ट- संजय दत्त ,टाइगर श्रॉफ, सोनम भाजपा, हरनाथ संधू 

निर्देशक- A हर्षा

 रिलीज -5 सितंबर 2025


बागी 4 की कमाई पर कैसे असर पड़ा

Learnsomethingnew.shop baaghee-4


 5 सितंबर को रिलीज हुई अन्य फिल्मों जैसे कि " द बंगाल फाइल्स" द कंजूरिंग लास्ट राइट्स" ," दिल मद्रासी" का भी काफी असर हुआ है। आपको बता दे बागी सीरीज का यह चौथा पार्ट है, इससे पहले तीनों पार्ट हिट साबित हुए थे, और अब देखना है कि यह पाठ अपने पहले वाले पार्टन की तरह दर्शकों पर कुछ जादू कर पता है या फिर नहीं


फिल्म review 


बागी 4 में टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन देखने को मिला है। अब की बार इस पार्ट में पहले के मुकाबले खून -खराबा भी ज्यादा है। साथ ही संजय दत्त का दमदार खलनायक वाला रोल देखने को मिला है।  और मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली" हरनज़ संधू" भी लीड रोल में है। बागी 4 को आईएमडीबी से 2.7/ 10 की रेटिंग और सीवीएफसी से ए सर्टिफिकेट (केवल वयस्कों के लिए) आदि मिले हैं।



यह भी पढ़ें- भारत ने बनायीं नई सेमीकंडक्टर चिप ,पूरी तरह से होगी स्वदेशी

मारुति ने लॉन्च की नई suv, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जाने कितनी है कीमत

सरकार ने जारी की न्यू GST रिपोर्ट ,जाने किस सामान कितनी कम हुई कीमतें

NIRF ने जारी की रैंकिंग रिपोर्ट, AIIMS DELHI, IIT मद्रास जैसे संस्थान फिर टॉप पर,जाने किस कॉलेज की क्या रही रैंक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.