विज्ञापन

इंडियन फिल्मो को पछाड़ इस हॉलीवुड फिल्म ने मचाया धमाल,एक हि दिन में कर दी करोड़ों की कमाई

हाल ही में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही इंडियन फिल्मों का तो पता ही नहीं चल पा रहा कि कब आई और कब गई लेकिन इस हॉलीवुड फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। एक ही दिन में इसने कई फिल्मों को पछाड़ पूरे भारत में 18 करोड़ की कमाई की है। इस हॉलीवुड फिल्म का नाम है "द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स"। 

The conjuring last rights Learnsomethingnew.shop


"द कंजूरिंग लास्ट राइट्स "


यह एक हॉलीवुड फिल्म है इसका निर्देशन "माइकल सावेज" ने किया है। यह इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, इससे पहले इस फिल्म के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इसके तीनों ही पार्ट ने बढ़िया कमाई की थी। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को अमेरिका समेत कई देशों में रिलीज हुई है। इसने भारत में अपने ओपनिंग डे पर ही 18 करोड रुपए की कमाई की है जो कई इंडियन फिल्मों से भी ज्यादा है। यह फिल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी लोगों को काफी रोचक लगी है।

 रिलीज -5 सितंबर 2025

 निर्देशक- माइकल चावेज

 स्टार कास्ट- बेरा फार्मिंग और पैट्रिक विल्सन

 बजट -450 से 460 करोड रुपए

The conjuring last rights Learnsomethingnew.shop


बागी 4 


A हर्षा द्वारा निर्देशित बागी 4 5 सितंबर 2025 को देश भर के सिनेमाघर में रिलीज हुई। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली हैं। टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ एंट्री की है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 12 करोड़ की कमाई की। वही बात करें इसके विदेश में कमाई की तो विदेशों में भी इसका प्रदर्शन काफी ठीक रहा। इसने विदेश में पहले दिन ही 3 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का बजट लगभग 120 से 125 करोड रुपए रहा। इसमें स्टार कास्ट में संजय दत्त ,टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू ,सोनम बाजवा जैसे किरदार रहे हैं। इसकी कहानी दर्शकों को थोड़ी कम पसंद आ रही है। रिलीज- 5 सितंबर 2025

 निर्देशक- A हर्षा

 स्टार कास्ट -संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ ,हरनाथ संधू, सोनम बाजवा 

बजट -120 से 125 करोड रुपए

The conjuring last rights Learnsomethingnew.shop


द बंगाल फाइल्स


 यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को देश भर के सिनेमाघर में रिलीज हुई लेकिन यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर ही सिमट कर रह गई। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म का जादू दर्शकों पर कुछ खास नजर नहीं आया ,जैसे कि इसके निर्देशक की अन्य फिल्म "द कश्मीर फाइल्स "," द वैक्सीन वार" की तरह यह फिल्म प्रदर्शन नहीं कर सकी। वहीं इसके असफल होने का एक और कारण इसका पश्चिम बंगाल में बैन होना बताया जा रहा है। इसकी कमाई पर "द कंजूरिंग लास्ट राइट्स" ,"बाघी 4" जैसी मूवीस का भी काफी असर पड़ा है।

 बजट -50 करोड़ ₹

 स्टार कास्ट -मिथुन चक्रवर्ती, सिमरत्त कौर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर,पुनीत

 निर्देशक -विवेक अग्निहोत्री 

 रिलीज डेट -5 सितंबर 2025


यह भी पढ़ें- NIRF ने जारी की रैंकिंग रिपोर्ट, AIIMS DELHI, IIT मद्रास जैसे संस्थान फिर टॉप पर,जाने किस कॉलेज की क्या रही रैंक

बाजार में लॉन्च होने वाला हैं iphone 17, जाने क्या होंगे कितना अलग होगा?

Top 5 scooters in india,the biggest two wheeler market

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.