हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने nirf ( नेशनल इंस्टीट्यूटनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2025 की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें मेडिकल कॉलेज में AIIMS दिल्ली बाकी सभी मेडिकल कॉलेज को पछाड़कर टॉपर बना हुआ है इसी प्रकार इंजीनियरिंग कॉलेज में IIT मद्रास बाकी सभी कॉलेजों को पीछे छोड़कर टॉप में है।
Image by freepik
NIRF है क्या-
आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर nirf है क्या तो आपको बता दें इसकी शुरुआत 29 सितंबर 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री ने शुरू की थी। इसकी रैंकिंग टीचिंग, रिसर्च ,लर्निंग, ग्रेजुएशन, रिजल्ट्स, आउटरिच जैसे पैरामीटर के आधार पर की जाती है । यह उच्च शिक्षा संस्थानों विश्वविद्यालयों, अनुसंधान,समावेशिता, स्नातक परिणाम जैसे विभिन्न मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन करता है।
कौन-कौन से संस्थाओं की रैंकिंग की जाती है
nirf की रैंकिंग में विभिन्न प्रकार के संस्थानों को शामिल किया गया है जैसे विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, प्रबंधन कॉलेज, फार्मेसी, कानून विद्यालय ,दंत चिकित्सा, वास्तुकला और एग्रीकल्चर जैसे संस्थानों को रैंक किया जाता है ।
इस रैंकिंग का मुख्य उद्देश्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना और समय-समय पर संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना है ,जिससे शिक्षा को और भी आसान बनाया जा सके।
कुछ महत्वपूर्ण संस्थान और उनकी रैंक
मेडिकल संस्थान 
Image by freepik
1. AIIMS दिल्ली- न्यू दिल्ली
2. PGIMER चंडीगढ़- चंडीगढ़
3. क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज- वेल्लौर
4.jipmer पुडुचेरी
5.sgpim लखनऊ
6.BHU - बाराणसी
इंजीनियरिंग संस्थान
1. IIT मद्रास
2.IIT दिल्ली
3.IIT बॉम्बे
4.IIT कानपुर
5.IIT खरगपुर
6.IIT रूरकी
मैनेजमेंट संस्थान
1. IIM अहमदाबाद
2. IIM बैंगलुरु
3.IIM KOZHIKODE
4. IIT दिल्ली
5.IIM लखनऊ
6.IIM मुंबई
रिसर्च इंस्टीट्यूट
1. IISC बैंगलुरु
2.IIT मद्रास
3.IIT दिल्ली
4.IIT बॉम्बे
5.IIT ख़रगपुर
6.IIT कानपुर
एग्रीकल्चर
1.indian agriculture reasearch institute - new delhi
2. icar करनाल
3.pau - लुधियांना
4.BHU - बाराणसी
5.ivri - बरेली
6.tau - coimbatore
यह भी पढ़ें - बाजार में लॉन्च होने वाला हैं iphone 17, जाने क्या होंगे कितना अलग होगा?
Top 5 scooters in india,the biggest two wheeler market
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी ऑनलाइन बेटिंग apps हुए वैन
भारत ने बनायीं नई सेमीकंडक्टर चिप ,पूरी तरह से होगी स्वदेशी
मारुति ने लॉन्च की नई suv, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जाने कितनी है कीमत
सरकार ने जारी की न्यू GST रिपोर्ट ,जाने किस सामान कितनी कम हुई कीमतें