गूगल ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें एक बड़ी समस्या का समाधान किया गया है गूगल ने अपने वेब ब्राउज़र क्रोम में gemini को इंटीग्रेटेड किया है जिससे अब क्रम से आपका काम करेगा और आपकी समस्याओं का समाधान करेगा आज के इस लेख में हम वेब ब्राउज़र क्रोम में इंटीग्रेटेड हुए gemini के बारे में बात करने वाले हैं-
गूगल ने सॉल्व की बड़ी समस्या गूगल पर ब्राउज़र क्रोम करने वाला है आपके सारे काम 
Image by freepik

गूगल ने घोषणा की है कि अब क्रोम ब्राउजर के साथ अपने ai सिस्टम gemini को इंटीग्रेटेड कर दिया है जिससे अब क्रोम पर काम करने पर आपका काफी समय बचेगा और आपके कई सारे काम खुद से ही करेगा आपको बस एक कमांड देने की जरूरत है और क्रोम खुद से ही अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, वेबसाइट पर जाकर आपके लिए आंसर कलेक्ट करेगा। जिससे आपका काफी हद तक समय बचेगा और साथ ही आपके काम की गुणवत्ता और दक्षता भी बढ़ेगी।
गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अब से क्रोम में भी gemini का सपोर्ट दिया जाएगा और आप इसे मोबाइल या कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल के वेब ब्राउज़र से दूसरे ब्राउज़र को होने वाली है समस्या 
Image by freepik

गूगल ने जब से वेब ब्राउज़र क्रोम को बनाया है अन्य के मुकाबले इसमें इतनी ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। लेकिन अब गूगल काफी समय से इसमें बदलाव करने की सोच रहा था और अंत में गूगल ने अपने ब्राउज़र को अपग्रेड कर gemini से जोड़ दिया है। गूगल के फैसले से अन्य वेब ब्राउज़र जैसे सफारी ,कॉमेट आदि पर भी असर देखने को मिलेगा क्योंकि यह ब्राउज़र अब गूगल के जितना प्रभावी नहीं है। यह अब भी वही पुराने तरीके से काम कर रहे हैं लेकिन अभी भी यह अपने आप को अपग्रेड करने में लगे हुए हैं।
गूगल के नए अपग्रेड वेब ब्राउज़र के फायदे 
Image by freepik

गूगल के gemini को क्रोम से जोड़ने से आपको कई फायदे होने वाले हैं जैसे आपके लिए कई सारी लिंक को एक साथ और कम समय में खोजने जैसी समस्या, पेज को रेंडर करने जैसी समस्या, किसी डाटा का संक्षेप में विश्लेषण करने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का विश्लेषण करने या किसी वेबसाइट का एनालिसिस करने जैसी समस्याओं का निपटारा किया जा सकेगा।
--समाप्त--