विज्ञापन

CBSE करने वाला है स्कूलिंग में न्या नया परिवर्तन,IIT, NEET, CUET जैसी परीक्षाओं की कोचिंग स्कूल से होगी शुरु

 हाल ही में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई में ऐलान किया है कि अब NEET ,IIT ,CUET  जैसी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल से ही शुरू होगी। सीबीएसई ने स्कूलों में सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज बनाने की सिफारिश की है। 


सीबीएसई करने वाला है स्कूलिंग में नया परिवर्तन अब कंपटीशन की तैयारी स्कूल से ही कर पाना होगा आसान 
CBSE new Coaching report


बढती कोचिंग फीस ,स्टूडेंट की कोचिंग पर बढ़ती निर्भरता, बच्चों के तनाव को मध्य नजर रखते हुए सीबीएसई की विशेषज्ञ समिति ने यह फैसला लिया है कि अब NEET,IIT,CUET जैसी कंपटीशन की तैयारी स्कूल से ही शुरू की जाए ताकि बच्चों को आगे परेशानी न आए। 


बढ़ती फीस और तनाव 


आजकल एक मध्यम वर्ग के परिवार का कोचिंग कर पाना मुश्किल हो गया है। अब कोचिंग की फीस साल दर साल बढ़ती जा रही है और उसमें भी बच्चों को उतना ज्यादा मैटर उपलब्ध नहीं कराया जाता है। कुछ एक कोचिंग्स को छोड़कर ।साथ ही बच्चों को बढ़ता तनाव जिसके कारण आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। माता-पिता भी अपने बच्चों को डर के कारण इस मुसीबत में नहीं भेजने देते हैं जिससे बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ रहा है । 


सुविधा क्या होगी 
CBSE new Coaching report
इस एडवांस्ड स्टडीज में पढ़ाई स्कूल में ही होगी छात्रों को स्वयछिक स्टडीज की इजाजत दी जाएगी जिसमें कोई छात्र अपनी इच्छा के अनुसार पढ़ाई कर सकता है। इन क्लासों की टाइमिंग स्कूल टाइमिंग में ही होगी सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम में 50% कम्पटीशन बेस्ड क्वेश्चंस को जारी बनाए रखा जाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.