हाल ही में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई में ऐलान किया है कि अब NEET ,IIT ,CUET जैसी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल से ही शुरू होगी। सीबीएसई ने स्कूलों में सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज बनाने की सिफारिश की है।
सीबीएसई करने वाला है स्कूलिंग में नया परिवर्तन अब कंपटीशन की तैयारी स्कूल से ही कर पाना होगा आसान
बढती कोचिंग फीस ,स्टूडेंट की कोचिंग पर बढ़ती निर्भरता, बच्चों के तनाव को मध्य नजर रखते हुए सीबीएसई की विशेषज्ञ समिति ने यह फैसला लिया है कि अब NEET,IIT,CUET जैसी कंपटीशन की तैयारी स्कूल से ही शुरू की जाए ताकि बच्चों को आगे परेशानी न आए।
बढ़ती फीस और तनाव
आजकल एक मध्यम वर्ग के परिवार का कोचिंग कर पाना मुश्किल हो गया है। अब कोचिंग की फीस साल दर साल बढ़ती जा रही है और उसमें भी बच्चों को उतना ज्यादा मैटर उपलब्ध नहीं कराया जाता है। कुछ एक कोचिंग्स को छोड़कर ।साथ ही बच्चों को बढ़ता तनाव जिसके कारण आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। माता-पिता भी अपने बच्चों को डर के कारण इस मुसीबत में नहीं भेजने देते हैं जिससे बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ रहा है ।

