हाल ही में बुधवार को केंद्र सरकार ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए चाहे वह ug का छात्रों या फिर pg का दोनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने यूजी पीजी मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटें बढ़ा दी हैं जिसमें ug की लगभग 5023 सीटें और pg की लगभग 5000 सीटें बढ़ी हैं । साथ ही वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग की क्षमता निर्माण योजना कोई स्वीकृति दी गई है।
केंद्र सरकार ने बढ़ाई ug, pg की सीटें 
Image by freepik

बुधवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एमबीबीएस की लगभग 5023 सीटें और pg की लगभग 5000 सीटें बढ़ाने की घोषणा की है ताकि भारत में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके। स्पेशल से भारत के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान प्रणाली में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। इसके अलावा देश में अनुभव युक्त डॉक्टर और शोधकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन कदम उठाते हुए सरकार ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग डीएसआईआर की क्षमता निर्माण और अनुसंधान विकास योजना को 2277 करोड रुपए के बजट के साथ मंजूरी दी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस फैसले को देश के मेडिकल क्षेत्र में विस्तार और अनुसंधान क्षेत्र में विकास के लिए एक निर्णयाक फैसला बताया है।
सरकार का मेडिकल क्षेत्र में व्यय
Image by freepik

भारत सरकार ने देश में डॉक्टरों की कमी को कम करने के लिए इस वर्ष ug की सीटों को लगभग दोगुना कर दिया है। चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार ने वर्ष 2025 से 2029 तक 15034 करोड रुपए का बजट तैयार किया है। इसमें केंद्र सरकार ने 10303 करोड रुपए और राज्य सरकार ने लगभग 4737 करोड रुपए की राशि प्रदान की जाएगी । साथ ही ug संस्थानों और सरकारी अस्पतालों में प्रति सीट लागत को बढ़ाकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें- CBSE करने वाला है स्कूलिंग में न्या नया परिवर्तन,IIT, NEET, CUET जैसी परीक्षाओं की कोचिंग स्कूल से होगी शुरु
निष्कर्ष
भारत में डॉक्टरों की कमी चिंता का विषय है। शहरी क्षेत्र में इस तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में यह समस्या ज्यादा है लेकिन सरकार इससे निपटनें के लिए लगातार सीटों को बढ़ा रही है पिछले साल भी सरकार ने लगभग 69000 सीटें एमबीबीएस के लिए बढ़ाई थी और इस साल भी लगभग 5023 सीटें बढ़ाई गई हैं।
--समाप्त--
Also read - फिर से एक और भ्रष्ट अफसर पकड़ा गया करोड़ों के बंगले, सोना,चांदी किए जप्त,जाने क्या रहा मामला