हाल ही में भारत का स्वदेशी चैटिंग ऐप काफी प्रचलित हो रहा है जहां एक तरफ इस एप के एक दिन में 2000 से 3000 डाउनलोड्स आते थे वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के जिक्र करने के बाद अब इसके 3.30 लाख डाउनलोड प्रतिदिन आ रहे हैं।
बाजार में आया नया स्वदेशी एप ARATTAI
भारत के सदस्य कंपनी जोहो कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया स्वदेशी ऐप है। ARATTAI एक तमिल शब्द है जिसका अर्थ होता है "गपशप या बातचीत "। वैसे इस ऐप को साल 2021 में लांच किया गया था लेकिन इसकी पापुलैरिटी तब से ज्यादा हुई जब से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी ऐप इस्तेमाल करने का जिक्र किया है इस ऐप को एंड्रॉयड युजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर ios से डाउनलोड कर सकते है ।
ARATTAI फीचर्स
यह ऐप मल्टी डिवाइस सपोर्ट करता है जिसमें आप एक साथ पांच डिवाइस में एक साथ login कर सकते हैं । इसमें 1000 मेंबर से भी अधिक ग्रुप चैट की क्षमता है 1GB की फाइल शेयरिंग क्षमता है साथ ही इसमें मीटिंग टेब भी दिया गया है इसमें व्हाट्सएप की तरह ऑडियो और वीडियो चैट भी शामिल है फोटो शेयरिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग ऑडियो और वीडियो कॉल भी यह सपोर्ट करता है यह ऐप पुराने स्मार्टफोन और स्लो डाटा कनेक्टिविटी में भी आसानी से काम कर सकता है ।
किसने बनाया यह ऐप
यह ऐप जोहो कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया है इस कंपनी के फाउंडर श्रीधर बंबू है जिन्होंने साल 1989 में आईआईटी मद्रास से बीटेक पास की है । विदेश में नौकरी करने के बाद उन्होंने अपने देश में अपना बिजनेस चालू किया वर्तमान में इस कंपनी के नेटवर्थ् 52000 करोड रुपए से भी अधिक है। श्रीधर को फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक 39 वे स्थान पर रखा गया था साथ ही देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सन 2021 में इनको सम्मानित किया गया था।
निष्कर्ष
वर्तमान में इस ऐप को व्हाट्सएप का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है भारत में इसका जोर-शोर से प्रचार हो रहा है। फिलहाल भारत में यह एप नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है इसी हिसाब से इसको भारत का अपना व्हाट्सएप बताया जा रहा है ।
--समाप्त--
also read - up में शिक्षा का उड़ रहा मजाक,आधी सत्र खत्म होने को है लेकिन बच्चों को नही मिली उनकी किताबें, जाने पूरी खबर

