हाल ही में मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने मेटा rayban स्मार्ट गिलासेज लॉन्च किए हैं। इन ग्लासेस में आंखों के सामने ही स्क्रीन होगी। आप ऐसे जब चाहे on /off कर सकते हो। जकरवर्ग के अनुसार जिनके पास भविष्य में यह स्मार्ट गिलासेज नहीं होंगे वह पीछे रह जाएंगे । मेटा के इन ग्लासेस की चर्चा दुनिया भर में चल रही है। जिस कारण अब स्मार्ट फोंस पर खतरा मंडरा रहा है। आज के इस लेख में हम इन गिलासेज के फीचर्स और भविष्य में के बारे में बात करते हैं।
मेटा ने लांच किया स्मार्ट ग्लासेस 
Image by freepik

अभी स्मार्ट ग्लासेस का क्रेज काफी बढ़ रहा है। जब से मेटा ने अपने इस प्रोडक्ट को लांच किया है। मार्केट में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि मेटा ने पहले भी अपने स्मार्ट गिलास लॉन्च किए थे लेकिन इस बार यह गिलास बिल्कुल अलग होंगे। इनमें स्क्रीन बिल्कुल आंखों के सामने होने वाली है। साथ ही इसे अपनी मर्जी से ऑन या ऑफ भी किया जा सकेगा और इन्हें नॉर्मल सनग्लासेस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
फीचर्स
मेटा के में ग्लासेस में स्मार्टफोन के लगभग सारे फीचर्स होने वाले हैं। इनमें इनबिल्ट स्क्रीन भी है जहां वीडियो भी चला सकते हैं और लाइव नेविगेशन भी देख सकते हैं। इसे ऑगमेंटेड रियलिटी ग्लास कहा जाता है। इस स्क्रीन को यूजर के अलावा कोई भी नहीं देख सकेगा। साथ ही इसमें ऑडियो के लिए माइक्रोफोन भी लगे हुए हैं।
फोन की तरह इसमें एक स्क्रीन होगी साथ ही कैमरे भी होंगे। स्क्रीन नीचे की साइड होगी । इसमें आपको विजन संबंधी समस्या बिल्कुल नहीं आएगी। इसकी स्क्रीन क्लियर विजन स्क्रीन होने वाली है यानी कि इसकी स्क्रीन से आपकी विजिबिलिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप इसे जब चाहे तब ऑफ या ऑन कर सकते हैं।
एप्पल नेवी लॉन्च किया अपना स्मार्ट ग्लास 
Image by freepik

मेटा की तरह एप्पल ने भी विजन प्रो स्मार्ट ग्लासेस पहले ही लॉन्च कर दिए थे । विजन प्रो जैसे प्रोडक्ट आरामदायक न होने की वजह से उनकी मांग काफी कम है। साथ ही में ज्यादा समय तक लगाकर नहीं रखा जा सकता लेकिन मेटा के रेवैन डिस्पले ग्लास काफी हल्के हैं। आप इन्हें नॉर्मल सनग्लासेस की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पहनने में भी काफी हल्के हैं।
निष्कर्ष
धीरे-धीरे कंपनियां अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ में है और नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ इन्हें अपग्रेड करने लगी हुई है। एप्पल भी अपने विजन प्रो को लांच कर चुका है लेकिन यह उतना कंफर्टेबल न होने की वजह से चर्चा में कम है। लेकिन इसके फीचर्स बहुत ही बढ़िया हैं। यदि एप्पल जैसे फीचर्स किसी और कंफर्टेबल स्मार्ट गिलासेज में हो गए तो यह एक नई टेक्नोलॉजी को जन्म देगा लेकिन स्मार्ट ग्लासेस को इतनी अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ और आरामदायक बनाना काफी मुश्किल है ।
कंपनियां इसे लगातार अपग्रेड करने में लगी हुई है लेकिन स्मार्टफोंस को मिटाना इतना आसान नहीं है अब देखना यह होगा कि क्या यह कंपनियां अपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ भविष्य लिख पाती हैं या नहीं।
--समाप्त--
यह भी पढ़ें- CBSE ने बदला नियम 10वी और 12 वी बोर्ड परीक्षा के बदले नियम एडिशनल सब्जेक्ट का बदला नियम ,जाने पुरी जानकारी