विज्ञापन

फिर से एक और भ्रष्ट अफसर पकड़ा गया करोड़ों के बंगले, सोना,चांदी किए जप्त,जाने क्या रहा मामला

हाल ही में बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने फिर से बिहार के एक और भ्रष्ट अफसर की पोल खोल दी है। एक बार फिर से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस बार शिक्षा विभाग के एक अफसर वीरेंद्र नारायण के घर स्पेशल यूनिट ने छापेमारी की जिसमें आए से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। नारायण के घर छापेमारी में करोड़ों के बंगले, सोना ,चांदी समेत कई सामान जप्त कर लिए गए हैं।


बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने डाली रेड
Learnsomethingnew.shop income tax


बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने गुरुवार सुबह राज्य के रीजनल शिक्षा विभाग के रीजनल डेप्युटी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के बंगलो और फ्लैट्स पर रेड डाली । इस छापेमारी में 14 लाख रुपए कैश ,पटना के जगनपुरा में दो मंजिला घर ,पूर्णिया के चित्र वाणी सिनेमा रोड पर चार मंजिला मार्केट कंपलेक्स ,पूर्णिया के रामबाग में तीन मंजिला घर, नोएडा के सेक्टर 118 में एक फ्लैट, आदि प्रॉपर्टी बरामद की गई है। 

इसके अलावा उनकी पत्नी स्नेहा निधि के नाम पर पूर्णिया के जोकिहर और सदर में कई प्लॉट के दस्तावेज भी मिले हैं। इस अफसर का भ्रष्टाचार यहीं खत्म नहीं होता इसके अलावा अफसर ने लगभग 50 लाख रुपए से भी अधिक का निवेश FD में किया है। करोड़ों रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की गई है। 


यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन होने वाले है गायब आने वाले है ai से लेस गिलासेज जाने आखिर क्या होगा स्मार्टफोनस के साथ


गाड़ी खरीदने के लिए बम्पर धमाका ,नई GST रिपोर्ट से सस्ती हुई गाड़िया जाने किस गाडी पर कितनी होगी बचत


Apple इवेंट मे लॉन्च करेगा नया iphone, इवेंट्स और कीमत के बारे में

Learnsomethingnew.shop income tax

जहां आम जनता को रहने के लिए एक घर भी बमुश्किल से बन पाता है, और उसमें भी खास ज्यादा खर्चा नहीं करते, वहीं दूसरी तरफ ऐसे भ्रष्ट अफसर के चार-पांच बंगले होना तो आम बात हो गई है। टीम ने इस अफसर के पूरे मकान ऑफिस को खगाल दिया है, जिसमें उन्हें लगभग 18 से 19 लाख रुपए कैश मिले हैं। इसके साथ ही टीम घर में रखे सारे दस्तावेज, ज्वेलरी, कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की भी पड़ताल की है। इसके बाद वीरेंद्र के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है ।

निष्कर्ष 

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने वीरेंद्र नारायण के खिलाफ 3 करोड़ 75 लाख से अधिक आय से अधिक संपत्ति होने के कारण भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है जिसमें उनकी सारी संपत्ति जप्त कर ली गई है। वीरेंद्र नारायण शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं । उनके चार मकान, करोड़ों की ज्वेलरी, कैश को यूनिट ने अपने अंडर में ले लिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.