विज्ञापन

रोबोट्स के फायदे और नुकसान ,आखिर बड़ी- बड़ी कंपनिया रोबोट्स के पीछे क्यो हो रही है पागल ,जाने

"हर वस्तु की अति बुरी होती है" इसी प्रकार वर्तमान में रोबोट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है । जैसे-जैसे समय के साथ टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे ही एक तरफ तो इंसान के उपयोगी साबित हो रही है और वहीं दूसरी तरफ इंसान के लिए इसमें सबसे बड़ा खतरा बन रहा है। आने वाले समय में लोग इसे ai से रिप्लेस भी कर सकते हैं। जैसे अभी ai का क्रेज दुनिया पर छा रहा है ,वैसे ही आने वाले टाइम में रोबोट का भी क्रेज दुनिया में होगा।


बड़ी-बड़ी कंपनियां रोबोट के पीछे पागल क्यों है 
Robots ke fayde aur nuksan
Image by freepik 


वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के आ जाने से किसी भी कार्य को करना घंटों से घटकर मिनट पर आ गया है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है हमारे विभिन्न तरह के कामों के लिए इनका उपयोग भी हो रहा है। आजकल AI ट्रेनिंग में चल रहा है। शायद कल Ai को रोबोट द्वारा प्रतिस्थापित किया जाए और उसके बाद रोबोट को भी किसी और नई बेहतरीन तकनीक द्वारा प्रतिस्थापित किया जाए । वर्तमान समय में बहुत सारी कंपनियां रोबोट के लिए पागल हो रही है क्योंकि रोबोट के कारण उनकी उत्पादकता में सुधार हुआ है। 

रोबोट का किसी कार्य को करने की दक्षता किसी भी व्यक्ति से ज्यादा है। जहां कोई व्यक्ति किसी भी काम को 24 घंटे नहीं कर सकता उसे कहीं न कहीं आराम की भी जरूरत होती है, जिस कारण से काम उतना नहीं निकल पाता है । वहीं यह रोबोट 24 घंटे में से 24 घंटे अपनी पूरी दक्षता के साथ कार्य करने में सक्षम है। किसी भी खतरे वाली जगह पर जहां मनुष्य को खतरा हो सकता है वहां यह रोबोट बहुत ही आसानी से और कुशल तरीके से कार्य कर सकते हैं। यही कारण है कि कई कंपनियां रोबोट से व्यक्तियों को प्रतिस्थापित कर रही हैं।


रोबोट के लाभ 
Robots ke fayde aur nuksan
Image by freepik 


वैसे तो रोबोटस के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ हैं - 

.इसे किसी व्यक्ति या किसी संस्था की उत्पादकता बढ़ती है और गुणवत्ता में भी सुधार आता है 

.खतरनाक वातावरण में कार्य करने की क्षमता मनुष्य से अधिक दक्षता पूर्ण कार्य करना 

.मानव सुरक्षा में सुधार करना 

.किसी भी दोहराए जाने वाले कार्य को अधिक तीव्र दर से करना 

.बिना किसी आराम या छुट्टी के निरंतर कार्य करना 

.मेडिकल क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि कैंसर सर्जरी, प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी आदि और कई सर्जरी करना 

.डाटा सेंटर्स को बेहतर और नवाचार गति प्रदान करना आदि हैं।


रोबोट की हानि 
Robots ke fayde aur nuksan
Image by freepik 


वर्तमान समय में यदि किसी तकनीक से मनुष्य को फायदा पहुंच रहा है, तो इस तकनीक से कहीं ना कहीं मनुष्य को नुकसान भी हो रहा है। यह कथन सही है" कि रोबोट मनुष्य से बेहतर कार्य कर सकते हैं और अधिक दक्षता पूर्ण कर सकते हैं"। लेकिन पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि वह सिर्फ एक तकनीक है जो मनुष्य द्वारा ही बनाई गई है। 

यह मनुष्य जैसा दिमाग, सोचने समझने की क्षमता, तर्क- वितर्क की क्षमता, भावनाएं, कभी नहीं ला सकते इसलिए मनुष्य से बेहतर यह तकनीक कभी नहीं हो सकती है। इसकी कुछ प्रमुख हानी इस प्रकार है-

.इनमें सोचने समझने की क्षमता नहीं होती 

.सबसे बड़ा खतरा मध्यम वर्ग की नौकरी जाने का है जैसे-जैसे रोबोट आएंगे लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ सकता है 

.किसी भी कार्य को करने के लिए रचनात्मक सोच की कमी हो जाएगी उतनी बुद्धिमत्ता वाला वह काम नहीं रह जाएगा 

.तकनीकी यह अत्यधिक निर्भरता होने लगेगी 

.राजनीतिक सुरक्षात्मक जैसी समस्या पैदा हो सकती हैं 

.रोबोट के संचालन के लिए कुशल तकनीशियनों की आवश्यकता होगी 

.साथ ही किसी वस्तु में माननीय स्पर्श का भी अभाव हो जाएगा 

.डाटा चोरी किसी व्यक्ति की प्राइवेसी आदि संबंधित समस्या उत्पन्न होगी 


निष्कर्ष 


हमें तकनीक को एक सीमा तक की उपयोग करना चाहिए क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो इसके मनुष्य जीवन, पशु-पक्षी और प्रकृति के साथ बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। क्योंकि अति हर चीज की बुरी होती है।

      --समाप्त--


also read - बिहार में एक स्कूल ऐसा भी जहाँ बच्चों से भी ज्यादा है शिक्षक,स्कूल मे है मात्र 2 बच्चे,जाने पूरी न्यूज़

हनुमान के हीरो एक बार फिर से चमके मात्र 50 करोड़ मे बना दी ऐसी फिल्म ,बॉलीवुड तक सभी है हैरान,जाने कोनसी है फिल्म

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.