विज्ञापन

Royal enfield की new bike royal enfield meteor 350 2025 अपडेट मौडल मे हुई लॉन्च,जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

हाल ही में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक meteor- 350 अपडेटेड मॉडल में लॉन्च हो गई है। अबकी बार इसके इंजन में उतना ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें बेहतरीन रायडिंग और कुछ नए दमदार फीचर्स ऐड किए गए हैं । आज के इस लेख में हम meteor -350 के फीचर्स ,प्राइस और डिजाइन आदि के बारे में बात करने वाले हैं- 


रॉयल एनफील्ड meteor न्यू बाइक लॉन्च 
Royal enfield की new bike royal enfield meteor 350 2025 अपडेट मौडल मे हुई लॉन्च,जाने कीमत और फीचर्स के बारे में


15 सितंबर 2025 को रॉयल एनफील्ड की मीटोर 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च हो गया है । यह बाइक सबसे पहले 2020 में लांच हुई थी तब से इसकी लोकप्रियता में काफी हद तक बड़ा बदलाब आया है। और अब 2025 में इसका नया अपडेटेड वर्जन निकला गया है। जिसमें कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स में काफी बदलाव किया है हालांकि इसके इंजन में कंपनी ने उतना ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसका इंजन अब भी उतना ही पावरफुल है।


डिजाइन 


इसके डिजाइन में कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। इसमें कंपनी ने इस बार बढ़िया लुक देने की कोशिश की है ताकि लोगों को कुछ नया पसंद आ सके। aurora में क्लासिक स्टाइल और हेरिटेज कलर्स हैं। वही सुपरनोवा वेरिएंट को मॉडल मॉडर्न टच और क्रोम फिनिशिंग दी गई है। स्टेलर को इस बार डार्क और म्यूटेड डिजाइन में उपलब्ध कराया गया है। 


फीचर्स 
Royal enfield की new bike royal enfield meteor 350 2025 अपडेट मौडल मे हुई लॉन्च,जाने कीमत और फीचर्स के बारे में


इस बार नई मीटोर 350 में फीचर्स में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें नई डिजाइन हेडलाइट न्यू एलईडी, टर्न इंडिकेटर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, स्लिपर क्लच ,नीले रंग का नया पेंट ,फायरवॉल, स्ट्रेलर में एलईडी हैंड लैंप, एसिस्ट एंड स्लीप क्लच जैसे बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं। वेरिएंट रॉयल एनफील्ड मीटोर  350 3 वेरिएंट्स में आती है लेकिन इस बार यह चार वेरिएंट में पेश की जाएगी। जिनमें फायरवॉल, स्टेलर,औरोरा और सुपरनोवा शामिल है। 


इंजन 


इस बाइक का इंजन वही 349 सीसी के सिंगल सिलेंडर चार स्ट्रोक एयर कूल्ड है। 20.2 bhp की इंजन क्षमता और साथ ही 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही पांच स्पीड गियर बॉक्स इसके इंजन में दिए गए हैं। फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 15 लीटर होगी । 



Also read- बिहार में एक स्कूल ऐसा भी जहाँ बच्चों से भी ज्यादा है शिक्षक,स्कूल मे है मात्र 2 बच्चे,जाने पूरी न्यूज़


हनुमान के हीरो एक बार फिर से चमके मात्र 50 करोड़ मे बना दी ऐसी फिल्म ,बॉलीवुड तक सभी है हैरान,जाने कोनसी है फिल्म


प्राइस 


रॉयल एनफील्ड मीटोर 350 की प्राइस इंडिया में 1.98 लाख रुपए  एक्स शोरूम रखी गई है।


       ---समाप्त---



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.