सीबीएसई ने सत्र 2025- 26 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नियमों में बदलाव करने वाला है। छात्र अब सत्र में दो बार परीक्षा दे सकेंगे और ज्यादा मार्क्स वाली परीक्षा मान्य होगी साथ ही प्राइवेट स्कूलों में एडीशनल सब्जेक्ट लेने वाले छात्रों को बड़ा नुकसान होने वाला है।
सरकार ने एडीशनल सब्जेक्ट लेना बंद कर दिया है जिससे छात्र अब NEET से IIT और IIT से NEET जैसी परीक्षाए नही दे सकेंगे।
सीबीएसई ने लिया बड़ा फैसला अब 10वीं और 12वीं एग्जाम सत्र में लगेंगे दो बार
हाल ही में सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ,सीबीएसई ने एक बड़ा फैसला लिया है कि सत्र 2025- 26 से बोर्ड परीक्षा दसवीं और बारहवीं के एग्जाम सत्र में दो बार फरवरी और अप्रैल में लगेंगे और इनमें से जिस एग्जाम में छात्र के ज्यादा नंबर आएंगे उस ज्यादा मार्क्स वाले एग्जाम को मान्य किया जाएगा। सरकार ने यह फैसला स्टूडेंट के भविष्य को लेकर लिया है।
स्टूडेंट डिप्रेशन के चलते उनके मार्क्स परीक्षा में कम होने की वजह से आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। उन्हें मां-बाप ,अध्यापक और सहपाठियों का दवाव भी सहन करना पड़ता है। जिस कारण से सरकार ने फैसला लिया है कि अब बोर्ड एग्जाम साल में दो बार आयोजित हो जिससे छात्रों को मानसिक समस्याओं को सामना नहीं करना पड़े। बच्चों को अपने आप को साबित करने का एक और मौका मिल सके।
साथ ही 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को कम से कम 75% अटेंडेंस की आवश्यकता होगी। अटेंडेंस को आंतरिक मूल्यांकन से जोड़ा गया है जो कक्षा में पार्टिसिपेशन पीरियोडिक टेस्ट प्रोजेक्ट्स और विभिन्न गतिविधियों के द्वारा किया जाएगा। कक्षा 10 के छात्र अधिकतम दो और कक्षा 12 के छात्र अधिकतम एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव कर सकेंगे। वार्षिक सिलेबस स्ट्रक्चर के तहत कक्षा 10 में कक्षा 9 और 10 का और कक्षा 12 में कक्षा 11 और कक्षा 12 का पाठ्यक्रम संबंधित होगा।
प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का एडिशन सब्जेक्ट लेना हुआ बंद
विद्यार्थियों को पहले 12वीं पास करने के बाद 2 साल तक किसी एडीशनल सब्जेक्ट लेने का मौका मिलता था। जिससे वह neet या आईआईटी जैसे एग्जाम्स दे सके। लेकिन प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए अब यह रास्ता सरकार ने बंद कर दिया है जिस कारण से तैयारी करने वाले कई छात्रों को परेशानी हो रही है। कुछ विद्यार्थियों ने सरकार के इस फैसले को हटाने की मांग की है लेकिन यह फैसला अव सीबीएसई करेगा कि इसे बंद करना है या चालू रहने देना है।
सीबीएसई ने जारी किया नया सिलेबस
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सत्र 2025- 26 के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है। अब स्टूडेंट्स को इस नए सिलेबस के आधार पर पढ़ाई करनी होगी
--समाप्त--

